TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘गिल लंबी रेस के घोड़े लेकिन श्रेयस अय्यर…’, बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद संजय मांजरेकर ने किया ये बड़ा दावा

Champions Trophy 2024: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी।

Champions Trophy 2024: पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा है कि श्रेयस अय्यर को देखकर ऐसा नहीं लगता कि वह लंबे समय तक टीम में बने रहेंगे। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में शतक जड़ने वाले शुभमन गिल के बारे में मांजरेकर ने कहा कि वह लंबे समय तक टीम में बने रहेंगे। गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में 129 गेंदों पर 101 रन बनाए थे।

गिल की तारीफ में कही ये बात

गिल की तारीफ करते हुए कहा, वो मैच में अपना प्रभाव डालने के लिए बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने आज जैसा शतक बनाया है, उसे देखकर लगता है कि वो लंबी रेस के घोड़े हैं। अपने खेल के 60% प्रतिशत पर भी वो इस तरह का शतक बना सकते हैं।   मांजरेकर ने कहा, "श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के बीच यही अंतर है कि गिल आखिर तक मैच ले जाते हैं। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसके बारे में आपको लगता है कि वह 10-15 साल तक खेलेगा। वहीं, श्रेयस अय्यर अपनी स्पष्ट प्रतिभा के बावजूद इस तरह का प्रभाव नहीं डालते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ हो गए थे फ्लॉप

अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में तीन पारियों में 59, 44 और 78 रन बनाए थे। इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि वह बांग्लादेश के खिलाफ भी एक बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन वो दो चौके लगाकर आउट हो गए थे। उन्हें न 28वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान ने किया था। दूसरी तरफ गिल ने हालात को देखते हुए 69 गेंदों पर अपना सबसे धीमा वनडे अर्धशतक बनाया और फिर 125 गेंदों पर शतक पूरा किया, जो पिछले छह वर्षों में वनडे में किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे धीमा शतक था।


Topics:

---विज्ञापन---