बाबर आजम को कर दिया नजरअंदाज, हारिस, शाहीन अफरीदी को मिली कप्तानी
babar azam
Champions Cup Pakistan: इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बुरा दौर देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान टीम को यूएसए, बांग्लादेश जैसी टीमों से हार का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान का दौरा किया था। जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज को बांग्लादेश ने 2-0 से अपने नाम किया था। ये पहली बार था जब टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो। इसके बाद पाकिस्तान टीम का अपने ही देश में खूब मजाक भी बनने लगा।
वहीं दूसरी तरफ पीसीबी चेयरमैन को कहते हुए सुना गया था कि उनके पास खिलाड़ियों की कमी है। अब खिलाड़ियों की कमी को पूरा करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने देश में चैंपियंस वनडे कप करा रहा है। जिसमें सीनियर खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ी भी खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। जिसको लेकर अब कप्तानों का भी ऐलान हो चुका है। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को इस चैंपियंस कप में किसी भी टीम का कप्तान नहीं बनाया गया है। अब बाबर खुद मोहम्मद हारिस की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- ‘मां कसम खा ले नहीं लेगा’, पंत ने जमकर लिए कुलदीप यादव के मजे; VIDEO वायरल
चैंपियंस वनडे कप के कप्तानों की लिस्ट
चैंपियंस वनडे कप में पांच टीमें हिस्सा ले रही है। इसके अलावा इस टूर्नामेंट में 75 से 100 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। कप्तानी में शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ को भी मौका दिया गया है, जबकि बाबर आजम को नजरअंदाज कर दिया गया है। बाबर आजम अब खुद मोहम्मद हारिस की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। 12 सितंबर से इस टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। इसके अलावा फाइनल मुकाबला 29 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आगाज वॉल्व्स और पैंथर्स के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ होगा।
सऊद शकील (कप्तान)- डॉलफिन्स
शाहीन अफरीदी (कप्तान)- लायंस
शादाब खान (कप्तान)- पैंथर्स
मोहम्मद हारिस (कप्तान)- वॉल्व्स
मोहम्मद रिजवान (कप्तान)- स्टैलियंस
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस स्टार प्लेयर की अनदेखी, काम नहीं आया दलीप ट्रॉफी का प्रदर्शन
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.