CCL 2024: कॉलेज छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, 10 हजार स्टूडेंट्स को मिलेगा फ्री क्रिकेट मैच टिकट, जानें प्रोसेस
फ्री में देखें मैच।
CCL 2024: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। जो भी छात्र मैदान में बैठकर मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं, लेकिन टिकट की प्राइस अधिक होने के कारण वह मैच देखने नहीं जा पाते हैं, ऐसे फैंस के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ने बड़ा ऐलान कर दिया है। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा कि वह 10 हजार कॉलेज छात्रों को फ्री में क्रिकेट मैच दिखाने वाली है। अगर आप भी फ्री में मैच देखने के लिए इच्छुक हैं, तो चलिए हम आपको इसका प्रोसेस बताते हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ड्रीम डेब्यू के बाद भी खुश नहीं हैं आकाश दीप, बताई खास वजह
कैसे आप भी फ्री में देख सकते हैं मैच
बता दें कि साल 2024 में आयोजित हुई सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की मेजबानी हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन कर रहा है। इस लीग का 10वां सीजन खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का आगाज 23 फरवरी को ही हो चुका है। इस टूर्नामेंट को लेकर एचसीए की ओर से ऑफिसियल अनाउंसमेंट किया गया है। एचसीए ने कहा कि जो कॉलेज प्रिंसिपल अपने छात्रों को फ्री में मैच दिखाने के लिए भेजना चाहते हैं, वह दिए गए ईमेल (hca.ccl2024@gmail.com) पर इसकी जानकारी दे सकते हैं। प्रिंसिपल को इस मेल पर अपने कॉलेज के सभी छात्रों की संख्या और उनके नाम भेजने होंगे, जिन्हें मैच देखने के लिए भेजना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: जो विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर नहीं कर पाए, क्या अब वो सरफराज खान कर दिखाएंगे?
बता दें कि सीसीएल 2024 का आगाज 23 फरवरी को हो चुका है, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा। इस लीग में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया है, जिनमें बंगाल टाइगर्स, भोजपुरी दबंग्स, चेन्नई राइनोज, कर्नाटक बुलडोजर्स, केरल स्ट्राइकर्स, मुंबई हीरोज, पंजाब डी शेर और तेलुगु वॉरियर्स शामिल हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 23 फरवरी को मुंबई हीरोज बनाम केरल स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया था। मुंबई ने इस मैच को 9 रन से अपने नाम कर लिया है।
ये भी पढ़ें:- MI vs DC: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया, आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर सजना ने दिलाई जीत
टूर्नामेंट में होंगे कुल 20 मुकाबले
सीसीएल 2024 में कुल 16 लीग मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा 4 क्वालीफायर मैच भी होने वाले हैं। सभी 4 क्वालीफायर मुकाबले विशाखापट्टनम के मैदान पर खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर 15 मार्च को खेला जाएगा। एलिमिनेटर मुकाबला भी 15 मार्च को ही खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा क्वालीफायर मैच 16 मार्च को होगा, जबकि टूर्नामेंट का सबसे हाईवोल्टेज फाइनल मैच 17 मार्च को होने वाला है। इस टूर्नामेंट में देशभर के दर्जनों जाने-माने एक्टर हिस्सा लेते हैं और अपना हुनर क्रिकेट में अजमाते हैं। इस टूर्नामेंट का 9वां सीजन तेलुगु योद्धा और भोजपुरी दबंग के बीच खेला गया था, जिसे तेलुगु वॉरियर्स ने 9 विकेट से अपने नाम कर लिया था।
ये भी पढ़ें:- WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड स्कोर, अभी तक कोई टीम नहीं कर पाई ऐसा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.