Nicholas Pooran: टी20 क्रिकेट में हमेशा ही वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का जलवा रहा है। क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, पोलार्ड, आंद्रे रसेल जैसे दिग्गजों ने टी20 क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है। इसी कड़ी में वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। जिसे तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल होगा। उन्होंने ये रिकॉर्ड कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में बनाया है।
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं निकोलस पूरन
निकोलस पूरन पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स की टीम के खिलाफ 43 गेंदों पर 93 रनों की धमाकेदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के लगाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ें:- भारत के ‘बदनसीब’ सलामी बल्लेबाज, जो टेस्ट क्रिकेट में नहीं जड़ सके एक भी शतक
निकोलस पूरन ने बनाया ये रिकॉर्ड
अपनी इस पारी में उन्होंने 7 लगाए थे। इसी के साथ उन्होंने साल 2024 में टी20 क्रिकेट में अपने 150 छक्के पूरे कर लिए हैं। वो टी20 क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में 150 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया है। उनसे पहले गेल ने साल 2015 में टी20 क्रिकेट में 135 छक्के लगाए थे। पूरन ने 9 साल बाद उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पूरन अब टी20 क्रिकेट में नए सिक्सर किंग बन गए हैं।