Ruturaj Gaikwad CSK vs DC: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का निराशाजनक प्रदर्शन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी जारी रहा। एकतरफा मुकाबले में सीएसके को 25 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। इस सीजन में यह चेन्नई की लगातार तीसरी हार है। टीम के बल्लेबाज एक बार फिर उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। चेन्नई ने दिल्ली से मिले 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में लगातार विकेट गंवाए, तो अंत में एमएस धोनी और विजय शंकर क्रीज पर होने के बावजूद भी टीम की नैया को पार नहीं लगा सके। लगातार तीसरी हार के बाद कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने टीम के बल्लेबाजों और बॉलर्स को आड़े हाथों लिया।
हार से बेहद निराश दिखे कप्तान रुतुराज
दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद रुतुराज ने कहा, "क्योंकि पिछले कुछ मैचों में नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहे हैं ऐसे में हम सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं। हम अपना बेस्ट देने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन चीजें हमारे मुताबिक नहीं हो रही है। जाहिर तौर पर पावरप्ले के अंदर हमने काफी विकेट गंवाए, जो एक चिंता का विषय है। सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, बल्कि पावरप्ले में हमें गेंदबाजी में भी सुधार करने की जरूरत है। हम 15 से 20 रन अतिरिक्त दे रहे हैं और जररूत से ज्यादा विकेट गंवा रहे हैं। हम कोशिश कर रहे हैं, पर चीजें हमारे हिसाब से नहीं हो पार रही है।"
सीएसके के कप्तान ने आगे कहा, "बल्लेबाजी में यकीनन आप एक अतिरिक्त विकेट नहीं खोना चाहते हैं। हर किसी को एकसाथ आना होगा, तभी चीजें बेहतर हो पाएंगी। हमको एकजुट होकर बढ़िया प्रदर्शन करके दिखाना होगा। हम पावरप्ले के बाद मैच में वापसी करने की कोशिश ही करते रह गए। हम मैच में काफी पीछे हो गए थे और हमारे पास सिर्फ एक ही बल्लेबाज बचा था। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने कंडिशंस का जबरदस्त फायदा उठाया। जब शिवम दुबे बल्लेबाजी कर रहे थे तो हम मोमेंटम की खोज कर रहे थे, लेकिन वो हमें नहीं मिल सका।"
धोनी-शंकर नहीं दिला सके जीत
दिल्ली कैपिटल्स से मिले 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे सस्ते में पवेलियन लौटे, जबकि रुतुराज गायकवाड़ भी 5 रन ही बना सके। अंतिम ओवरों में विजय शंकर 69 और एमएस धोनी 30 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। दोनों ने 84 रन की पार्टनरशिप जमाई, लेकिन वह बड़े शॉट लगाने के लिए तरसते हुए दिखाई दिए। यह सीएसके की लगातार तीसरी हार है।