Cameron Green: आईपीएल 2026 ऑक्शन में कैमरून ग्रीन पर ऐतिहासिक बोली लगी. उन्हें केकेआर ने 25.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बना लिया. वह आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी बने. हालांकि आईपीएल में मालामाल होने के बाद कैमरून ग्रीन अगले ही दिन इंग्लैंड के खिलाफ फुस्स हो गए. उन्होंने निराशाजनक बल्लेबाजी की. 12.50 करोड़ी गेंदबाज ने उन्हें ढेर कर दिया.
कैमरून ग्रीन हुए फेल
एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला 17 दिसंबर से खेला जा रहा है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहले दिन कैमरून ग्रीन बल्लेबाजी के लिए उतरे. लेकिन वह खासा कमाल नहीं कर सके और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. उन्हें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपना निशाना बनाया. आर्चर को राजस्थान रॉयल्स ने आगामी सीजन के लिए 12.50 करोड़ में रिटेन किया है. 12.50 करोड़ी गेंदबाज के आगे ग्रीन ने सरेंडर बोल दिया.
---विज्ञापन---
ग्रीन के अलावा केकेआर ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथीराना को स्क्वाड का हिस्सा बनाया. उन्हें 18 करोड़ रुपये मिले. इससे पहले पथीराना सीएसके का हिस्सा थे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IPL Auction के दिन रिकॉर्ड दोहरा शतक जड़ने वाले अभिज्ञान कुंडू पर क्यों नहीं लगी बोली? कारण जान होगी हैरानी!
अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन
एशेज सीरीज में कैमरून ग्रीन ने इससे पहले 2 पारियों में 45 और 24 रन बनाए थे. वह अब तक बल्लेबाजी में खासा प्रभावित नहीं कर सके हैं. टी-20 इंटरनेशनल करियर की बात करे तो उन्होंने अब तक खेले गए 21 टी-20 मैच में 32.56 की औसत के साथ 521 रन बनाए हैं और 12 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा आईपीएल में 29 मैच खेलने वाले ग्रीन के बल्ले से 707 रन निकले हैं और उन्होंने 16 विकेट भी अपने नाम किए हैं. ग्रीन ने पहला आईपीएल सीजन साल 2023 में मुंबई की ओर से खेला था. इसके अलावा आईपीएल 2024 में उन्होंने आरसीबी के लिए खेला था. उन्होंने आईपीएल 2025 में हिस्सा नहीं लिया था. वहीं, अब आईपीएल 2026 में ग्रीन केकेआर के लिए खेलेंगे.
ये भी पढ़ें:- IPL 2026 ऑक्शन के बाद ऐसा दिख रहा है सभी 10 टीमों का स्क्वाड, जानें क्या है ताकत-कमजोरी