TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

‘अब 60 से ज्यादा की औसत से रन बनाएंगे’, विराट कोहली को लेकर ब्रायन लारा ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Virat Kohli: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के विचार ने सभी को हिला दिया है। उनके इस फैसले पर अब ब्रायन लारा ने रिएक्ट किया है।

Virat Kohli Brian Lara
Virat Kohli Test Retirement: भारतीय फैंस उस समय हैरान रह गए, जब ऐसी खबरें सामने आईं कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने बीसीसीआई को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि वह अब क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में नहीं खेलना चाहते हैं। हालांकि बोर्ड चाहता है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की सीरीज में हिस्सा लें। सोशल मीडिया पर उनके रिटायरमेंट की अटकलों पर कई फैंस के भी रिएक्शंस आ रहे हैं, जिसमें ज्यादातर ने उनसे टेस्ट क्रिकेट में खेलना जारी रखने की मांग की है। उनके संन्यास को लेकर अब वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा का भी बयान आया है। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने कहा कि कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की संभावना नहीं है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट को विराट की जरूरत है। उन्हें मना लिया जाएगा। वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं। विराट अपने बचे हुए टेस्ट करियर में 60 से ज्यादा की औसत से रन बनाने जा रहे हैं।' यह भी पढ़ें: PSL 2025 छोड़ दुबई पहुंचे विदेशी खिलाड़ी, पाकिस्तान का भयानक मंजर किया साझा

विराट इस समय पीढ़ी के बेस्ट बल्लेबाज

उम्मीद की जा रही है कि बीसीसीआई जल्द ही विराट से बातचीत करेगी, ताकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए राजी किया जा सके। अगर विराट इस सीरीज का हिस्सा नहीं बनते हैं तो फिर भारत इंग्लैंड के खिलाफ कमजोर मिडिल ऑर्डर के साथ खेलने उतरेगा। विराट के बल्ले से बेशक पिछली टेस्ट सीरीज में ज्यादा रन नहीं निकले हों, लेकिन इसके बाद भी वो अपनी पीढ़ी के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और निस्संदेह उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बचा हुआ है।

विराट के ना होने पर भारत को होगा बड़ा नुकसान

उनका अनुभव और स्किल्स का कोई मोल नहीं है। ऐसे में अगर वह टेस्ट क्रिकेट से दूर हो जाते हैं तो यह भारत के लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा। अगर विराट टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला करते हैं, तो वह केवल वनडे फॉर्मेट में ही खेलते नजर आएंगे। 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद वह पहले ही टी-20 इंटरनेशनल मैचों से दूर हो गए थे। यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान तनाव पर क्या बोले थे जय शाह? पड़ोसी देश को लग जाएगी मिर्ची


Topics:

---विज्ञापन---