TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

World Cup 2027 के वेन्यू पर आया बड़ा अपडेट, ये देश होस्ट करेगा 44 मुकाबले

World Cup 2027: वनडे विश्व कप 2027 के वेन्यू पर बड़ा अपडेट सामने आया है। 3 देश मिलकर आगामी इवेंट की मेजबानी करेंगे।

World Cup 2027: पिछली बार वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी भारत ने संभाली थी। विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन टीम इंडिया खिताब नहीं जीत पाई थी। अब विश्व कप 2027 पर भारतीय टीम की नजरें हैं। आगामी वनडे विश्व कप 2027 की मेजबानी 3 देश संभालेंगे। मेगा इवेंट के वेन्यू को लेकर बड़ा अपडेट भी सामने आया है।

विश्व कप 2027 पर आया बड़ा अपडेट

विश्व कप 2027 के वेन्यू पर बड़ा अपडेट सामने आया है। आगामी वनडे विश्व कप की मेजबानी साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया करने वाले हैं। साउथ अफ्रीका को 44 मैच की मेजबानी करने का मौका मिला है, जबकि जिम्बाब्वे और नामीबिया में 10 मैच होंगे। साउथ अफ्रीका में होने वाले 44 मैच 8 अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे। इनमें जोहान्सबर्ग, प्रिटोरिया, केप टाउन, डरबन, गकेबरहा, ब्लोमफोन्टेन, पूर्वी लंदन और पार्ल शामिल हैं।

---विज्ञापन---

रोहित-विराट पर संशय

रोहित शर्मा और विराट कोहली फिलहाल भारत के लिए वनडे प्रारूप में भाग ले रहे हैं। हालांकि वनडे विश्व कप 2027 में फिलहाल काफी समय है। ऐसे में तब तक क्या दोनों खिलाड़ी खेलना जारी रखेंगे या नहीं? ये आने वाला समय तय करेगा। माना जा रहा है कि वनडे विश्व कप से पहले ही दोनों खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर देंगे।

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---