TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

RR vs RCB: T20 में जो बुमराह भी नहीं कर सके वो Bhuvneshwar Kumar ने कर दिखाया, जयपुर में रच डाला इतिहास

Bhuvneshwar kumar: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। भुवी जयपुर में भी गेंद से काफी किफायती रहे और उन्होंने हेटमायर को चलता किया।

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar: टी-20 क्रिकेट के इतिहास में जो कोई भी भारतीय तेज गेंदबाज नहीं कर पाया, वो भुवनेश्वर कुमार ने दिखाया। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मैदान पर उतरते ही भुवी ने इतिहास रच डाला। जयपुर के मैदान पर भुवनेश्वर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 32 रन खर्च किए और शिमरॉन हेटमायर का बड़ा विकेट भी अपने नाम किया। भुवनेश्वर टी-20 क्रिकेट के इतिहास में 300 मैच खेलने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।

भुवी ने रचा इतिहास

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान पर उतरते ही भुवनेश्वर के नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई। भुवी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 300 मैच खेलने वाले पहले इंडियन फास्ट बॉलर बन गए हैं। भुवनेश्वर के बाद इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या का नाम है, जिन्होंने 291 टी-20 मैच खेले हैं। जसप्रीत बुमराह 234 टी-20 मैच खेलकर तीसरे नंबर पर काबिज हैं। वहीं, हर्षल पटेल 204 मैचों के साथ लिस्ट में चौथे पायदान पर मौजूद हैं। संदीप शर्मा और जयदेव उनादकट भी 200 से ज्यादा टी-20 मैच खेल चुके हैं।

शानदार रहा है भुवी के लिए यह सीजन

भुवनेश्वर कुमार के लिए आईपीएल 2025 का यह सीजन अब तक शानदार गुजरा है। भुवी ने आरसीबी की ओर से खेलते हुए शुरुआती और डेथ ओवर्स में किफायती गेंदबाजी की है। इसके साथ ही वह अहम समय पर विकेट निकालने में भी सफल रहे हैं। 5 मैचों में भुवी 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और उनका इकोनॉमी इस सीजन 7.84 का रहा है। मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भुवी पर बड़ा दांव खेला था और उन्हें 10.75 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया था। भारतीय गेंदबाज ने आरसीबी की डेथ ओवर बॉलिंग की समस्या को काफी हद तक दूर किया है, जिसने पिछले कई सीजन आरसीबी को परेशान किया था।  


Topics:

---विज्ञापन---