Ben Duckett: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 22 फरवरी को इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने शतकीय पारी खेली और बड़ा कारनामा कर दिया। वह इंग्लैंड की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने जो रूट को पीछे छोड़ा है। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में वह सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
डकेट का महाकीर्तिमान
बेन डकेट चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं । उन्होंने जो रूट को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने साल 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ ओवल में 134 रनों की नाबाद पारी खेली थी। लेकिन डकेट ने इस मैच में 165 रनों का योगदान दिया और वह ऐसा कारनामा करने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। केवल इंग्लैंड ही नहीं बल्कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। डकेट ने इस मैच में 143 गेंदों में 165 रनों की पारी खेली, जिसमें 17 चौके के अलावा 3 छक्के शामिल थे। इस दौरान उन्होंने सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने लगभग चारों दिशा में शॉट खेला।
इंग्लैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज
खिलाड़ी का नाम
रन
विरुद्ध टीम
स्थान
वर्ष
बेन डकेट
165
ऑस्ट्रेलिया
लाहौर
2025
जो रूट
133*
बांग्लादेश
द ओवल
2017
मार्कस ट्रेस्कोथिक
119
जिम्बाब्वे
कोलंबो
2002
एंड्रयू फ्लिंटॉफ़
104
श्रीलंका
साउथैम्प्टन
2004
मार्कस ट्रेस्कोथिक
104
वेस्टइंडीज
द ओवल
2004
सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड
डकेट से पहले आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। उन्होंने साल 1998 में 141 रनों की पारी खेली थी। लेकिन अब डकेट ने मास्टर ब्लास्टर को पीछे छोड़ दिया है।
आईसीसी इवेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज
खिलाड़ी का नाम
रन
स्थान
वर्ष
देश
बेन डकेट
165
लाहौर
2025*
इंग्लैंड
सचिन तेंदुलकर
141
ढाका
1998
भारत
निल जॉनसन
132*
लॉर्ड्स
1999
जिम्बाब्वे
क्रिस हैरिस
130
चेन्नई
1996
न्यूजीलैंड
इब्राहीम जादरान
129*
मुंबई
2023
अफगानिस्तान
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में किसी बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च स्कोर