IND vs ENG: इंग्लैंड के दो सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्राउली ने हेडिंग्ले में इतिहास रच डाला है। भारत से मिले 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डकेट-क्राउली ने चौथी पारी में वो कारनामा कर डाला है, जो पिछले 1984 के बाद से कोई भी इंग्लिश जोड़ी नहीं कर सकी थी। डकेट और क्राउली के आगे भारतीय गेंदबाज टेस्ट के आखिरी दिन पूरी तरह से बेबस नजर आ रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं और इंग्लैंड को टारगेट की तरफ तेजी से आगे लेकर जा रहे हैं।
डकेट-क्राउली का बड़ा कारनामा
दरअसल, जैक क्राउली और बेन डकेट के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। हेडिंग्ले में 1984 के बाद यह पहला मौका है जब इंग्लैंड की किसी जोड़ी ने चौथी इनिंग में 100 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप जमाई है। 1984 में डेसमंड हेन्स और गॉर्डन ग्रीनिज ने 106 रनों की साझेदारी निभाई थी। हालांकि, डकेट और क्राउली की जोड़ी ने इस रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है। खबर लिखे जाने तक डकेट और क्राउली पहले विकेट के लिए 140 रन की अटूट पार्टनरशिप जमा चुके हैं। डकेट पहली इनिंग की तरफ दूसरी पारी में भी बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने सिर्फ 66 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की।
डकेट के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि
बेन डकेट पिछले 30 साल में हेडिंग्ले टेस्ट की दोनों ही पारियों में अर्धशतक जमाने वाले दूसरे इंग्लिश ओपनर बन गए हैं। पहली पारी में 62 रन की शादनार पारी खेलने के बाद दूसरी इनिंग में भी डकेट ने अर्धशतक ठोक डाला है। इस फिफ्टी के साथ ही डकेट लास्ट 10 साल में हेडिंग्ले के मैदान पर दोनों ही इनिंग्स में फिफ्टी जमाने वाले पहले इंग्लिश सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। साल 2015 में एलिस्टर कुक ने यह कारनामा करके दिखाया था। डकेट पहली इनिंग की तरह ही दूसरी पारी में भी बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। फर्स्ट इनिंग में डकेट ने 94 गेंदों पर 62 रन की दमदार पारी खेली थी।