Virat Kohli Test Retirement: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने कथित तौर पर क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है, जिस पर काफी कोहराम मचा हुआ है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने अपने इस फैसले के बारे में बीसीसीआई को भी बता दिया है। दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड विराट के इस फैसले से हैरान रह गया। सिर्फ इसलिए नहीं कि वह भारत के सबसे महान टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं, बल्कि इसलिए भी कि वह उन्हें एक बार फिर भारत का टेस्ट कप्तान बनाना चाहते थे।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, 'यह सच है कि सिलेक्टर्स ने इंग्लैंड सीरीज के लिए कोहली को भारतीय कप्तान बनाने के बारे में सोचा था।' लेकिन उन्हें निराशा इस बात की है कि कोहली ने न केवल एक बार फिर भारत का टेस्ट कप्तान बनने से इनकार कर दिया है, बल्कि उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने का भी फैसला किया है। इससे बीसीसीआई की योजना पर पानी फिर गया है।
यह भी पढ़ें: PSL 2025 सस्पेंड कराने में जय शाह ने किया ‘खेला’, एक कदम से पाकिस्तान को जड़ा जोरदार चांटा
क्या थी BCCI की प्लानिंग?
तीन दिन पहले दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई और रोहित इस बारे में कुछ समय से बात कर रहे थे। इसलिए उनके संन्यास लेने से पहले ही बीसीसीआई भारत के टेस्ट कप्तान के तौर पर उनके सब्सिट्यूट के बारे में सोच रहा था।
रोहित शर्मा की जगह लेंगे शुभमन गिल
यह सच है कि बीसीसीआई चाहता था कि शुभमन गिल आखिरकर टेस्ट क्रिकेट में रोहित की जगह लें। लेकिन गिल अब तक इस फॉर्मेट में खुद को साबित नहीं कर पाए हैं। कम से कम, अभी तक नहीं। लेकिन बीसीसीआई के पास अब कोई ऑप्शन नहीं है। वे जसप्रीत बुमराह को उनकी फिटनेस की वजह से कप्तान की भूमिका में नहीं चाहते हैं। केएल राहुल की उम्र 33 साल है, इसलिए उन पर विचार नहीं किया जा सकता। ऋषभ पंत का फॉर्म और कप्तानी अच्छी नहीं रही है। ऐसे में गिल ही बचते हैं। आदर्श रूप से, वे कोहली को एक अस्थायी ऑप्शन के रूप में चाहते थे, लेकिन ऐसा लगता नहीं है कि यह संभव है।
यह भी पढ़ें: RCB बीच सीजन बदलने वाली थी अपना कप्तान, भारत-पाक तनाव के बीच टल गया फैसला