Rohit Sharma-Virat Kohli Retirement: टीम इंडिया के 2 दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। जिसके बाद अब इन दोनों खिलाड़ियों के वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास की चर्चाएं तेज हो गई हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अक्टूबर में होने वाली ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज रोहित-विराट के लिए आखिरी सीरीज हो सकती है। वहीं अब इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का बड़ा बयान सामने आया है।
क्या बोले राजीव शुक्ला?
एक इंटरव्यू के दौरान बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा "रोहित और विराट दोनों वनडे खेल रहे हैं, वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और न ही उन्होंने संन्यास लिया है। जब उन्होंने संन्यास नहीं लिया है तो आप उनके रिटायरमेंट पर इतनी बात क्यों कर रहे हैं? दो फॉर्मेट से संन्यास लिया है लेकिन वे वनडे खेल रहे हैं। आप चिंता न करे बीसीसीआई की नीति स्पष्ट है कि हम किसी को संन्यास के लिए नहीं कहेंगे। उनको अपना फैसला खुद करना होगा, जिसका हम सम्मान करेंगे।"
---विज्ञापन---
विदाई मैच को लेकर दिया करारा जवाब
आगे जब राजीव शुक्ला से रोहित-विराट के विदाई के आयोजन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने करारा जवाब देते हुए कहा "जब समय आएगा तो हम सब कर लेंगे, लेकिन आप तो पहले से ही उनकी विदाई की व्यवस्था कर रहे हैं। विराट कोहली काफी फिट हैं और रोहित शानदार खेल रहे हैं, आप उनकी विदाई की चिंता मत कीजिए।"
---विज्ञापन---
IPL 2025 के बाद से नहीं खेला कोई वनडे मैच
आईपीएल 2025 के बाद से टीम इंडिया ने कोई वनडे मैच नहीं खेला है। इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर हर किसी को हैरान कर दिया था। अब टीम इंडिया अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज खेलेगी, इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें:-शुभमन गिल नहीं खेलेंगे ये टूर्नामेंट, BCCI को फिजियो ने भेजी बल्लेबाज की रिपोर्ट