Team India New Jersey for T20 World Cup 2026: रायपुर के मैदान पर आज यानी 3 दिसंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा. पहला वनडे मैच जीतकर भारतीय टीम इस तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है और अब टीम दूसरे वनडे में भी जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं, यह मुकाबला भारतीय फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया की नई T20 वर्ल्ड कप 2026 जर्सी लॉन्च करने वाली है.
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए लॉन्च होगी टीम इंडिया की नई जर्सी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 3 दिसंबर को रायपुर में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च करने जा रही है. जर्सी लॉन्च शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम साउथ अफ्रीका के दूसरे वनडे के दौरान होगा. माना जा रहा है कि मिड-इनिंग्स ब्रेक में इस जर्सी का अनावरण किया जाएगा.
---विज्ञापन---
इस लॉन्च इवेंट में BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया मौजूद रहेंगे. वहीं, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया के भी रायपुर पहुंचने की उम्मीद है. हालांकि, टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव फिलहाल लखनऊ में मुंबई के लिए SMAT खेल रहे हैं और उनके मंगलवार और गुरुवार को मैच हैं, इसलिए उनका इस इवेंट में शामिल होना लगभग नामुमकिन है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी में किन टीमों से भिड़ेंगे Virat Kohli? देखें दिल्ली का पूरा शेड्यूल
टी20 वर्ल्ड कप 2026 कब और कहां होगा?
ICC ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा शेड्यूल जारी किया है. इस बार टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा, जिसका आगाज 7 फरवरी को होगा और इसका फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा. इस बार कुल 20 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी, जिनमें पहली बार खेलने वाली इटली भी शामिल है.
टीम इंडिया अपना पहला मैच 7 फरवरी को वानखेड़े में अमेरिका के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम 15 फरवरी को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से कोलंबो में भिड़ेगी. भारत को इस टूर्नामेंट के लिए ग्रुप-ए में रखा गया है. हर ग्रुप से टॉप 2 टीमें सुपर-8 में पहुंचेंगी, फिर टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. फाइनल मुकाबला अहमदाबाद या कोलंबो में होगा और ये पाकिस्तान के क्वालीफाई करने पर निर्भर करेगा.
T20 वर्ल्ड कप में भारत का शेड्यूल
7 फरवरी: भारत vs अमेरिका, मुंबई (वानखेड़े)
12 फरवरी: भारत vs नामीबिया, दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम)
15 फरवरी: भारत vs पाकिस्तान, कोलंबो (आर. प्रेमदासा स्टेडियम)
18 फरवरी: भारत vs नीदरलैंड, अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)