TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IND vs SA: चौथा टी-20 मैच रद्द होने के बाद BCCI ने उठाया बड़ा कदम, कोहरा बना था विलेन

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 मैच लखनऊ में खेला जाना था. लेकिन ये मैच घने कोहरे की वजह से नहीं हो सका. कोहरा इतना घना था कि टॉस तक नहीं हो सका. मैच रद्द होने के बाद फैंस काफी गुस्से में दिखे थे. अब बीसीसीआई ने मैच रद्द होने के बाद बड़ा कदम उठाया है.

BCCI

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का चौथा मैच 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना था. हालांकि ये मैच कोहरे की वजह से रद्द कर दिया गया था. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच कोहरे की वजह से रद्द किया गया हो. इससे पहले ऐसा नहीं हुआ था. मैच रद्द होने के बाद बीसीसीआई को कड़ी आलोचना का सामना भी करना पड़ा. अब बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया है.

बीसीसीआई ने उठाया बड़ा कदम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मैच रद्द होने के बाद समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि कोहरे के कारण मैच रद्द करना पड़ा. लोग इससे नाराज थे. हमें उत्तर भारत में 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच होने वाले मैचों के कार्यक्रम की समीक्षा करनी होगी ताकि यह तय किया जा सके कि उन्हें दक्षिण भारत या पश्चिम भारत में स्थानांतरित करने की आवश्यकता है या नहीं. घरेलू मैच भी कोहरे से प्रभावित हो रहे हैं. यह एक गंभीर समस्या है.

---विज्ञापन---

मैच रद्द होने के बाद बीसीसीआई समीक्षा करने के लिए तैयार है. ज्याादतर फैंस का भी यही मानना है कि दिसंबर और जनवरी के महीने होने वाले मैच को दक्षिण भारत में आयोजित करवाया जाया, क्योंकि दक्षिण भारत में ठंड कम रहती है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs SA: ‘मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए…’ 3 बोरी गेंहू बेचकर मैच देखने पहुंचे फैन, कोहरे ने तोड़ दिया दिल

भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे

भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. भारत ने पहला मैच अपने नाम किया था, जबकि दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने वापसी करते हुए जीत दर्ज की. इसके बाद इंडिया ने कमबैक किया और तीसरा मुकाबला अपनी झोली में डाला. वहीं चौथा टी-20 मैच रद्द हो गया. पांचवां मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाना है. भारतीय टीम मुकाबल जीतने के साथ ही सीरीज अपने नाम कर लेगी, जबकि हारते ही सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगी. चौथा मैच रद्द होने के बाद साउथ अफ्रीका इस सीरीज को अपने नाम नहीं कर पाएगी.

ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स के बीच हुई तीखी नोकझोंक, साथी प्लेयर्स को करना पड़ा बीच-बचाव! वीडियो वायरल


Topics:

---विज्ञापन---