India vs Pakistan Bilateral Series: भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का दुनियाभर के फैंस को इंतजार रहता है। हालांकि राजनैतिक मुद्दों की वजह से दोनों देश लंबे समय से कोई बाइलेटरल सीरीज नहीं खेले हैं। कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते एक बार फिर से तल्ख हो गए हैं। इस कायराना हमले में 28 निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस हमले के बाद सभी के मन में यह सवाल है कि क्या दोनों देशों के बीच बाइलेटरल सीरीज देखने को मिलेगी। इस बात का जवाब बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया है।
उन्होंने 'स्पोर्ट्स तक' से बात करते हुए पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी शब्दों में निंदा की और कहा कि जो भारतीय सरकार कहेगी, बीसीसीआई वही करेगी। हम पाकिस्तान के खिलाफ कोई बाइलेटरल सीरीज नहीं खेलेंगे। हम पीड़ितों के साथ हैं और इसकी निंदा करते हैं। हमारी सरकार जो भी कहेगी, हम करेंगे।’
यह भी पढे़: ‘मैं खुल्ला बोल रहा हूं, IPL में खेलूंगा…’ पड़ोसी मुल्क को चुभेगा पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज का यह बयान
'भविष्य में भी हम बाइलेटरल सीरीज नहीं खेलेंगे'
उन्होंने आगे कहा, 'हम सरकार के रुख के कारण पाकिस्तान के साथ बाइलेटरल सीरीज नहीं खेलते हैं और हम भविष्य में भी पाकिस्तान के साथ बाइलेटरल सीरीज नहीं खेलेंगे। लेकिन जब आईसीसी इवेंट की बात आती है तो हम आईसीसी की भागीदारी की वजह से खेलते हैं। आईसीसी भी जानता है कि जो कुछ भी हो रहा है, वे उसके साथ करेंगे।'
12 साल पहले खेले थे दोनों देश
बता दें कि पिछली बार भारत और पाकिस्तान ने 2012-2013 में बाइलेटरल सीरीज खेली थी। तब दोनों देशों के बीच दो मैच की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। भारत की बात करें तो उसने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था, जब टीम एशिया कप खेलने पड़ोसी मुल्क गई थी। इस साल पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन किया गया था, जहां भारत ने अपने सभी मैच यूएई में खेले थे। भारत फाइनल में पहुंचा था, इसलिए यह मैच भी दुबई में ही खेला गया था।
यह भी पढे़: IPL 2025: मुंह के बल गिरी SRH, खाते में छह हार, अब प्लेऑफ के लिए ‘चमत्कार’ की दरकार