TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप पर इस भारतीय बैटर का नाम

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। आइए आपको बताते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में किन बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक।

Shubman Gill
Most IPL Centuries: आईपएल में शतक लगाना अब कोई बड़ी बात नहीं रह गई है। हर सीजन कम से कम एक या दो सेंचुरी बल्लेबाजों के बल्ले से देखने को मिल ही जाती है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड किस बल्लेबाज के नाम है? अगर नहीं तो आइए इस पोस्ट में आपको ऐसे ही पांच बैटर्स के नाम बताते हैं, जिन्होंने इस लीग में सर्वाधिक सेंचुरी ठोकी है। इस लिस्ट में टॉप पर भारतीय बल्लेबाज का नाम है, लेकिन रोहित शर्मा इस सूची में शामिल नहीं हैं।

विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम दर्ज है। किंग कोहली आईपीएल में अब तक खेले 252 मैचों में 8 शतक जमा चुके हैं। वहीं, विराट के बल्ले से 55 फिफ्टी भी निकली है। आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी विराट संयुक्त रूप से टॉप पर काबिज हैं। कोहली ने साल 2016 में चार सेंचुरी लगाई थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम कोहली से आईपीएल 2025 में भी ऐसे ही धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

जोस बटलर

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 100 रन का आंकड़ा पार करने के मामले में जोस बटलर दूसरे नंबर पर काबिज हैं। बटलर इंडियन प्रीमियर लीग में खेले 107 मैचों में 7 शतक ठोक चुके हैं। साल 2022 में इंग्लिश बल्लेबाज ने एक सीजन में ही चार शतक जमाए थे। बटलर को मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया था। इसके बाद ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने बटलर के लिए पानी की तरह पैसा बहाया था और उन्हें 15.75 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम से जोड़ा है।

क्रिस गेल

आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से जमकर धमाल मचाने वाले क्रिस गेल इस लीग में सर्वाधिक सेंचुरी लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। यूनिवर्स बॉस इंडियन प्रीमियर लीग में 142 मैचों में 6 शतक जमा चुके हैं। हालांकि, आईपीएल में गेल ने अपना आखिरी सीजन साल 2021 में खेला था। हालांकि, उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह 10 मैचों में 125 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए सिर्फ 193 रन ही बना सके थे। गेल पूरे सीजन में एक भी शतक या अर्धशतक तक नहीं लगा सके थे।

शुभमन गिल

आईपीएल में सर्वाधिक सेंचुरी लगाने के मामले में शुभमन गिल की भी टॉप फाइव में एंट्री हो चुकी है। आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने जा रहे गिल अब तक खेले 103 मैचों में 4 शतक लगा चुके हैं। आईपीएल 2024 में गिल का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने 12 मैचों में 147 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 426 रन ठोके थे। गिल ने लास्ट सीजन भी एक सेंचुरी और 2 फिफ्टी जमाई थी।

केएल राहुल

आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हुए केएल राहुल इस लीग में अब तक 4 शतक जमा चुके हैं। राहुल का बल्ला आईपीएल 2024 में जमकर चला था और उन्होंने 14 मैचों 136 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 520 रन ठोके थे। हालांकि, मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने राहुल को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने राहुल को 14 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम से जोड़ा है।


Topics: