Virat Kohli: विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने रांची वनडे को फिर से यादगार बना लिया. विराट कोहली ने अपने करियर की 83वीं सेंचुरी जड़ी और अपने फैंस को तोहफा दिया. विराट की शतकीय पारी के दमपर भारत ने विशाल स्कोर बनाया और जीत भी हासिल की. अब पाकिस्तान से भी विराट कोहली के लिए पूर्व खिलाड़ी ने बड़ी बात कही है.
पाकिस्तान से आई विराट के लिए तारीफ
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी के दमपर विराट कोहली को लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली ने तारीफ की. उन्होंने कहा कि आज दिल से नाराज हूं. अल्लाह ने उनको क्या खूब क्वालिटी दी है. वह भारत साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में सबसे फिट थे. विराट ने फील्डिंग में भी दिल जीता. उसने अपने फैंस के साथ नाइंसाफी कर दी. विराट को टी-20 और टेस्ट से संन्यास का ऐलान नहीं करना चाहिए था.
---विज्ञापन---
इसके अलावा बासित अली ने विराट की फिटनेस की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैच के दौरान विराट कोहली जब 3 रन के लिए भाग रहे थे. तब रोहित ने उन्हें कहा कि भाई मैं तेरी तरह फिट नहीं हूं. ये सुनने के बाद मुझे अफसोस है कि विराट ने टेस्ट और टी-20 से संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्हें टी-20 से भी संन्यास का ऐलान नहीं करना चाहिए था. उन्होंने आगे कहा कि शुभमन गिल विराट कोहली के आस-पास भी नहीं हैं.
---विज्ञापन---
विराट की शानदार पारी
विराट कोहली ने 120 गेंदों में 135 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 11 चौके के अलावा 7 छक्के अपने नाम किए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने लगभग सभी दिशा में खुलकर शॉट खेला. उनके अलावा रोहित शर्मा ने भी 57 रनों की पारी खेली थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 349/8 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 49.2 ओवर में 332 रनों पर सिमट गई.