T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपना नाम वापस ले लिया है. बांग्लादेश की सरकार ने वर्ल्ड कप 2026 से अपना नाम वापस ले लिया है. आईसीसी ने बांग्लादेश को 24 घंटे का समय दिया था. 21 जनवरी को आईसीसी और बांग्लादेश समेत कई देश बैठक में शामिल हुए थे, जिसमें आईसीसी ने बांग्लादेश को भारत में ही टी-20 वर्ल्ड कप खेलने की बात कही थी. ऐसे में अब 22 जनवरी को बांग्लादेश ने भारत में विश्व कप 2026 खेलने से मना कर दिया. ऐसे में अब बांग्लादेश वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है. बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप के अपने सभी मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने की पेशकश की थी. लेकिन आईसीसी ने इसे ठुकरा दिया.
बांग्लादेश ने जारी किया बयान
बांग्लादेश ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा "ICC ने हमारे मैचों को भारत से बाहर भेजने से मना कर दिया है. हमें क्रिकेट के भविष्य की चिंता है क्योंकि इसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन गिर रही है और 20 करोड़ लोगों को खेल से अलग रखा जा रहा है. अगर क्रिकेट के ओलंपिक में शामिल होने के बावजूद हमारा देश वहां नहीं खेलता, तो यह ICC की हार होगी. हम वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं और ICC से अपनी बात जारी रखेंगे, लेकिन हम भारत में वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे. हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे क्योंकि मीटिंग में लिए गए फैसले हैरान करने वाले थे. मुस्तफिजुर का मामला कोई अकेला मुद्दा नहीं है, बल्कि उसमें सारे फैसले सिर्फ भारत ने ही लिए थे."
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में लगातार पांचों दिन बैटिंग करने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में तीन भारतीय नाम भी शामिल
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: रणजी में टाय-टाय फुस्स हुए Shubman Gill, खाता भी नहीं खोल सके भारतीय कप्तान, 2 गेंदों में काम तमाम
क्या है विवाद?
बीसीसीआई ने भारी विरोध के बाद आईपीएल 2026 से मुस्ताफिजुर रहमान को बाहर करने का निर्देश केकेआर को दिया था, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. मुस्ताफिजुर के बाहर करने पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भड़क गई थी, जिसके बाद बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 भारत में न खेलने का फैसला किया था. लेकिन 21 जनवरी को आईसीसी ने बांग्लादेश को साफ तौर पर कहा था कि उसे तय कार्यक्रम के मुताबिक भारत में ही अपने मैच खेलने होंगे, नहीं तो बांग्लादेश को अपना नाम वापिस लेना पड़ेगा. अब बांग्लादेश ने साफ तौर पर भारत में खेलने से मना कर दिया है. ऐसे में बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है.