Bangladesh Cricket Team: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शॉन टैट को बड़ा जिम्मा दिया है। उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट टीम का नया तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। 42 साल के शॉन टेट बांग्लादेश के लिए बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे। शॉन टेट नवंबर 2027 तक बांग्लादेश के बॉलिंग कोच रहेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने बड़ा फैसला करत हुए टेट को जिम्मेदारी दी है। इससे पहले टेट पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के अलावा अफगानिस्तान के गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर चुके हैं। बांग्लादेश 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करने वाली है। पहला मैच 25 मई को खेला जाएगा।
साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया के लिए निभाया अहम जिम्मा
शॉन टेट का शुमार ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाजों में होता था। उन्होंने अपने देश के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। टेट का एक्शन काफी शानदार था। वह विरोधी टीम के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते थे। साल 2007 में हुए विश्व कप में टेट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम जिम्मेदारियां निभाईं। वह साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे थे।
टेट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 टेस्ट मैच में 5 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 35 वनडे मैच में उन्होंने 62 विकेट झटके हैं। वहीं 21 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 28 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वह अपनी तेज गति की गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे।
टेट ने क्या कहा?
टेट ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम का फास्ट बॉलिंग कोच बनने के बाद कहा कि अभी बांग्लादेश क्रिकेट टीम से जुड़ने का बहुत अच्छा समय है। अगर आप चाहें, तो इसे एक नए दौर की शुरुआत कह सकते हैं। हाल ही में इस बारे में काफी बात हुई है जैसे कि युवा तेज गेंदबाज़ और उनकी प्रतिभा, जो वाकई में शानदार है।
यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है, कोई ट्रेनिंग या विकास टीम नहीं। यहां हर किसी से उम्मीद होती है कि वो अपनी प्रतिभा से अच्छे नतीजे लाए। मेरा पूरा ध्यान तेज गेंदबाजों के ग्रुप पर है, और सबसे जरूरी बात ये है कि टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा जीत हासिल की जाए।