Ban vs SA Emerging Test: क्रिकेट मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों के बीच गरमा-गर्मी देखने को मिलती है। कई बार लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि अंपायर्स और बाकी खिलाड़ियों को आकर बीच-बचाव करवाना पड़ता है। ऐसा ही कुछ बांग्लादेश से सामने आया है। जहां एक मैच के दौरान दो खिलाड़ियों के बीच गरमा-गर्मी इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक आ गई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
लाइव मैच में जमकर हुई लड़ाई
इन दिनों बांग्लादेश इमर्जिंग और साउथ अफ्रीका इमर्जिंग के बीच अनऑफिशियल टेस्ट खेला जा रहा है। ये मुकाबला ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है, इस मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के त्शेपो न्तुली और बांग्लादेश के रिपन मंडल के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली। इतना ही नहीं दोनों के बीच धक्का-मुक्की देखने को मिली, बात जब हाथापाई तक आने वाली थी तब अंपायर्स ने बीच-बचाव कराया।
इस बीच रिपन मंडल ने तो साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को बल्ला तक मारने की कोशिश की। ये घटना अब क्रिकेट जगत में काफी सुर्खियां बटौर रही है। ये घटना तब घटी जब बांग्लादेश इमर्जिंग की टीम बल्लेबाजी कर रही थी।
अभी तक दोनों खिलाड़ियों पर नहीं हुई कोई कार्रवाई
अक्सर क्रिकेट में इस तरह की घटना के बाद खिलाड़ियों को सजा मिलती हुई दिखाई देती है या खिलाड़ियों की मैच फीस काटी जाती है या फिर 1-2 मैच का बैन लगाया जाता है। हालांकि इस घटना के बाद अभी तक त्शेपो न्तुली और रिपन मंडल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना की पूरी रिपोर्ट अब अंपायर द्वारा साउथ अफ्रीका क्रिकेट और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को सौंपी जाएगी। जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों पर कार्रवाई हो सकती है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: RCB का फाइनल में टिकट पक्का! नहीं रोक पाएंगे पंजाब के किंग्स, यकीन नहीं तो देख लीजिए यह धांसू आंकड़े