India vs Pakistan U19 Final: अंडर-19 एशिया कप 2025 फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. भारत की ओर से कोई भी बल्लेबाज इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सका. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 347 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम काफी पीछे रह गई. इस मैच में भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे और पाकिस्तानी गेंदबाज अली रजा के बीच गरमा गरमी देखने को मिली थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
आयुष म्हात्रे और पाकिस्तानी खिलाड़ी के बीच हुई बहस
पाकिस्तान की ओर से तीसरा ओवर अली रजा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने दूसरी ही गेंद पर भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे को पवेलियन लौटाया. आयुष मिड ऑफ की दिशा में शॉट खेलना चाहते थे. लेकिन कैच आउट हो गए. इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाज आयुष को आउट कर जश्न मनाने लगा. इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी ने आयुष को अपशब्द भी कहा, जिसके बाद बवाल मच गया. पवेलियन की ओर लौट रहे आयुष पाकिस्तानी खिलाड़ी की बदतमीजी के बाद वापिस उनकी ओर बढ़ने लगते हैं. इसके बाद माहौल और गरम हो जाता है. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
---विज्ञापन---
पाकिस्तान बना चैंपियन
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 347/8 रन बनाए थे. हमजा जहूर ने 14 गेंदों में 18 रनों की पारी खेली, जबकि समीर मिन्हास ने 113 गेंदों में 172 रन बनाए. उन्होंने 17 चौके के अलावा 9 छक्के भी जड़े. इसके अलावा अहमद हुसैन ने 72 गेंदों में 56 रनों का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 26.2 ओवर में 156 रन ही बना सकी. कोई भी भारतीय बल्लेबाज इस मैच में खासा प्रभावित नहीं कर सका.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND-W vs SL-W: कब, कहां और कैसे देखें भारत-श्रीलंका का धमाकेदार T20I मैच? जानें LIVE एक्शन से जुड़ी डिटेल्स
ऐसा रहा गेंदबाजों का प्रदर्शन
भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट दीपेश देवेंद्रन ने लिए. उन्होंने 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा खिलन पटेल को भी 2 विकेट मिले. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन किशन सिंह ने लुटाए. उन्होंने 5 ओवर में 50 रन खर्च किए. पाकिस्तान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज अली रजा रहे. उन्होंने 6.2 ओवर में 42 रन खर्च कर 4 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें:- ‘दो भाई, दोनों तबाही…’, 148 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा, ओपनर्स ने लगाई शतकों की झड़ी