IND vs NZ: भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में 48 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच को भारतीय टीम ने आसानी के साथ अपने नाम कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर को गंभीर चोट लगी, जिसके बाद टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ गई. टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत की टेंशन में इजाफा हुआ है.
स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए. दरअसल, अक्षर पटेल को ये चोट 16वें ओवर में गेंदबाजी के दौरान लगी. ओवर की तीसरी गेंद पर डेरिल मिचेल ने ताबड़तोड़ शॉट खेला. गेंद अक्षर के हाथ में लगते हुए लॉन्ग ऑफ की दिशा में गई. अक्षर पटेल को गेंद काफी तेजी के साथ लगी और उनकी उंगली से खून आने लगा. इसके बाद मैदान पर फीजियो आए. ऐसे में उन्हें मैदान से बाहर ले जाया जा गया. इसके बाद सूर्यकुमार ने अभिषेक शर्मा को गेंद थमाई और 16वां ओवर इस तरह पूरा हो गया. टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अक्षर को गंभीर चोट लगी है, जिससे भारतीय टीम की मुश्किल बढ़ गई है.
---विज्ञापन---
भारत ने 48 रनों से मारी बाजी
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए थे, अभिषेक शर्मा ने 35 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली. इसके अलावा रिंकू सिंह ने 20 गेंदों में 44 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 20 ओवर में 190/7 रन ही बना सकी.
---विज्ञापन---
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह.
ये भी पढ़ें: युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ नए ‘सिक्सर किंग’ बने अभिषेक शर्मा, इस मामले में निकल गए आगे