Australia vs West Indies 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच अब 3 मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो चुका है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच सेंट किट्स में खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। टेस्ट के बाद टी20 सीरीज में भी कंगारू टीम ने मेजबान वेस्टंडीज का सूपड़ा साफ किया। तीसरे मैच में टिम डेविड की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली और उन्होंने शानदार शतक लगाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, इसके साथ ही टिम डेविड के नाम एक खास उपलब्धि भी दर्ज हो गई है।
टिम डेविड ने रचा इतिहास
इस मैच में टिम डेविड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 37 गेंदों पर शतक जड़ा। इस दौरान उनके बल्ले से 11 छक्के और 6 चौके देखने को मिले। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 275.68 का रहा था। इसके साथ ही अब टिम डेविड टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मैच में टिम डेविड 37 गेंदों पर 102 रन बनाकर नाबाद रहे।
वेस्टइंडीज ने बनाए थे 214 रन
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 4 विकेट खोकर 214 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शाई होप ने शानदार शतक लगाते हुए 57 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 6 छक्के निकले थे। इसके अलावा ब्रैंडन किंग ने 36 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली थी।
215 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 16.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टिम डेविड ने 102 और मिचेल ओवेन ने 16 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली। जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे।
ये भी पढ़ें:- संजीव गोयनका बदलेंगे अपनी टीम का नाम और जर्सी का कलर, हो गया बड़ा फैसला