TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका ट्रॉफी कोई भी जीते, पहली बार होगा ये कारनामा

WTC Final 2025: आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत होने वाली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल आज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर शुरू होने जा रहा है। जो भी टीम फाइनल जीतेगी, वो पहली बार एक खास कारनामा करेगी।

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका (X/@RichKettle07)
WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल की लॉर्ड्स में शुरुआत हो रही है। ये पहली बार है जब ये दोनों टीमें किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने है। साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंची है ऐसे में टीम के पास अपना पहला खिताब जीतने का सुनहरा मौका है। वहीं टेम्बा बावुमा की कप्तानी में अभी तक साउथ अफ्रीका एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है।

जो भी टीम जीतेगी पहली बार होगा ये कारनामा

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आ चुकी है। दोनों टीमें काफी मजबूत दिखाई दे रही हैं। अगर ये फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका जीत जाती है तो पहली बार इस खिताब को अपने नाम करेगी। दूसरी तरफ अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल मैच को जीत लेती है तो वो 2 बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में टीम इंडिया को हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया था। टीम इंडिया 2 बार फाइनल में पहुंची है और दोनों बार उसको हार का सामना करना पड़ा है।

लगातार 7 टेस्ट मैच जीतकर आ रही साउथ अफ्रीका

टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रही है। साउथ अफ्रीका ने पिछले 7 टेस्ट मैचों में लगातार जीत हासिल की है। अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर साउथ अफ्रीका की टीम बावुमा की कप्तानी में इतिहास रचना चाहेगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

ऑस्ट्रेलिया- उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड। साउथ अफ्रीका- एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी ये भी पढ़ें:- ENG vs WI: 29 लगे छक्के, टी20 मैच में बने 459 रन, गेंदबाजों की हुई खूब पिटाई


Topics:

---विज्ञापन---