Australia vs Pakistan 2nd T20I: पाकिस्तान की टीम नए व्हाइट बॉल कैप्टन मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच पहले वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसको पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम किया था। वहीं अब दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। जिसके बाद दूसरा मैच 16 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा। जिसपर बारिश का साया भी मंडरा रहा है। वहीं इस मैच को आप कब और कहां देख सकते हैं वो भी हम आपको बताने वाले हैं।
ऐसा रहेगा सिडनी का मौसम
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मौसम की स्थिति पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 मैच में काफी चुनौतीपूर्ण रहने की उम्मीद है । तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। आर्द्रता 80 फीसदी तक होगी, जिससे चिपचिपा वातावरण बनेगा। बारिश की संभावना सबसे ज्यादा है, पूरे दिन बारिश होने की 60 फीसदी संभावना है। जिससे मैच को रोका जा सकता है।