Australia vs Pakistan 1st ODI: पाकिस्तान की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। पाकिस्तान टीम का कप्तान बनने के बाद आज ये मोहम्मद रिजवान का भी पहला मैच है। इस मैच को जीतकर रिजवान अपने कप्तानी करियर का शानदार आगाज करना चाहेंगे। वहीं इस मैच को लेकर पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ चुकी है। जिसमें 2 धाकड़ खिलाड़ियों पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने का मौका मिला है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
इन 2 खिलाड़ियों का हुआ डेब्यू
पाकिस्तान टीम की तरफ से सईम अयूब और मोहम्मद इरफान खान को वनडे इंटरनेशनल में अपना डेब्यू करने का मौका मिला है। सईम अयूब पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहले ही अपना डेब्यू कर चुके हैं। इसी साल जनवरी में सईम अयूब को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था। अभी तक बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 323 रन दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें:- न्यूजीलैंड सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, ये टूर्नामेंट होगा आखिरी
इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही सैम ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इसके अलावा मोहम्मद इरफान खान पाकिस्तान के लिए अपना टी20 डेब्यू कर चुके हैं। अभी तक इस गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए 3 टी20 मैच खेले हैं।