TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

AUS vs IND: पर्थ टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है चौंकाने वाला नाम, पूर्व दिग्गज ने दी सलाह

Australia vs India 1st Test: पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच को लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन काफी चौंकाने वाली हो सकती है। अब पूर्व दिग्गज एक युवा ऑलराउंडर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की सलाह दी है।

Team India
Australia vs India 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर से 26 नवंबर तक पर्थ में खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों टीमें तैयार हैय़ टीम इंडिया इस मैच में बिना रोहित शर्मा के मैदान पर उतरेगी। दूसरी तरफ शुभमन गिल के खेलने का भी अभी रास्ता साफ नहीं हो पाया है। जिसके चलते पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली ने पर्थ टेस्ट की प्लेइंग में एक युवा ऑलराउंडर को शामिल करने की सलाह दी है। हालांकि ये नाम थोड़ा चौंकाने वाला हो सकता है।

नितीश कुमार रेड्डी को करे शामिल

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पीटीआई से कहा कि नितीश कुमार रेड्डी को पर्थ में मौका दिया जाना चाहिए। यहां दो स्पिनर खिलाने का कोई मतलब नहीं है। ऐसी स्थिति में आपको देखना होगा कि कैसे प्लेइंग इलेवन में नितीश को शामिल किया जाए। क्योंकि ये खिलाड़ी निचले क्रम में अच्छे बल्लेबाजी कर सकता है। जिससे टीम का संतुलन अच्छा बना रहेगा। ये भी पढ़ें:- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में शामिल होगा घातक गेंदबाज, RCB खेल सकती है बड़ा दांव आगे उन्होंने कहा कि, मुझे नहीं लगा न्यूजीलैंड से मिली हार का असर इस सीरीज पर पड़ने वाला है। हालांकि शुभमन गिल का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है, इसके अलावा रोहित शर्मा भी छुट्टी पर हैं, ऐसे में युवा खिलाड़ियों को जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी।

मोहम्मद शमी को भेजे ऑस्ट्रेलिया

मोहम्मद शमी इंजरी से उबरने के बाद कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। रणजी ट्रॉफी में शमी ने शानदार कमबैक करते हुए पहले ही मैच में 7 विकेट चटकाए थे। अब शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। सौरव गांगुली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए शमी को एडिलेड भेजना चाहिए। ये भी पढ़ें:- VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के वो 5 ‘हथियार’, जो कर सकते हैं टीम इंडिया का बेड़ा गर्क


Topics:

---विज्ञापन---