Australia vs Sri Lanka: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में इतिहास रच दिया है। बल्ले से पूरी सीरीज में धमाल मचाने वाले स्मिथ ने अब बतौर फील्डर भी बड़ा कारनामा करके दिखाया है, जहां अब वो टेस्ट क्रिकेट में 200 कैच लपकने वाले पहले कंगारू खिलाड़ी बन गए हैं।
स्मिथ ने खत्म की कुशल मेंडिस की पारी
स्मिथ ने दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन की गेंद पर श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुशल मेंडिस का कैच लिया और उनकी 54 गेंदों पर 50 रनों की तेज पारी खत्म कर दी। लियोन की गेंद ने टर्न और बाउंस लिया, जहां मेंडिस ने इसे पुल करने का फैसला किया। हालांकि गेंद ने उनके बल्ले का मोटा एज लिया और शॉर्ट फाइन पर खड़े स्मिथ के हाथों में चली गई। इस दौरान मेंडिस शॉट को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्होंने हल्के हाथ से शॉट खेला, जिससे गेंद गैप में नहीं जा सकी।
यह भी पढ़ें: MI फ्रेंचाइजी ने हासिल की नायाब उपलब्धि, वो कर दिखाया, जो दुनिया में कोई नहीं कर पाया
स्मिथ ने पोंटिंग को पछाड़ा
मैच में स्मिथ ने मेंडिस के अलावा प्रभात जयसूर्या का कैच लपका। इसके साथ ही उन्होंने टीम के दिग्गज कप्तान रहे रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया और टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले गैर-विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। पोंटिंग के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ ने 181 जबकि मार्क टेलर ने 157 कैच लिए हैं।