Australia vs Sri Lanka: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच गॉल स्टेडियम में दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट जारी है। इस मैच के चौथे दिन के पहले सेशन में गजब वाकया देखने को मिला, जहां कंगारू स्पिनर नाथन लियोन ने दिनेश चांदीमल को श्रीलंका की दूसरी पारी में ट्रेविस हेड के हाथों कैच आउट कराया। खास बात यह है कि लियोन ने उन्हें इसी सेशन में श्रीलंकाई पारी के पहले सेशन में भी आउट किया था। इस तरह से लियोन एक बल्लेबाज को एक ही सेशन में दो बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
WTC में लियोन के 200 विकेट पूरे
लियोन ने लंच से पहले आखिरी गेंद पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिनेश चांदीमल का विकेट झटककर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के इतिहास का अपना 200वां विकेट झटका। पहली पारी में 72 रनों की शानदार पारी खेलने वाले चांदीमल दूसरी पारी में 49 गेंदों में 31 रन बनाकर हेड के हाथों कैच आउट हुए। लियोन डब्ल्यूटीसी में 200 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं।
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: Virat Kohli की सुरक्षा में फिर चूक, मैदान पर मिलने एक साथ पहुंचे तीन फैंस
पैट कमिंस भी कर चुके हैं कारनामा
उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस भी यह कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने पिछले महीने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज लियोन ने पहली पारी में श्रीलंका के तीन बल्लेबाजों को आउट किया था, जिससे स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली टीम ने मेजबान टीम को सिर्फ 165 रन पर ऑलआउट करके उन्हें फॉलोऑन दिया था।
WTC में कमिंस-लियोन के बाद किसका नंबर?
डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में लियोन और कमिंस के बाद भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नंबर आता है। अश्विन ने जहां 41 डब्ल्यूटीसी मैचों में 195 विकेट लेकर अपना करियर खत्म किया, वहीं स्टार्क ने अब तक 44 मैचों में 168 बल्लेबाजों को आउट किया है। दूसरी ओर बुमराह के नाम 35 मैचों में अब तक 156 विकेट हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: एक और अंग्रेज को लगी मिर्ची, Harshit Rana के बतौर Concussion खेलने को बताया पागलपन