Australia vs England 2nd Test, Ashes Series: ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड के 334 रनों की पहली पारी के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 500 से ज्यादा रन बनाकर मैच में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 117.3 ओवर में 511 रन बनाकर पर ऑलआउट हो गई. इसी के साथ कंगारू टीम ने इंग्लैंड पर 177 रनों की बढ़त हासिल कर ली.
गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मिली लीड
ऑस्ट्रेलिया ने 378/6 के स्कोर के साथ तीसरे दिन के खेल की शुरुआत की थी. पहले सेशन में कंगारू टीम का झटका लगा, लेकिन फिर मिचेल स्टार्क ने पारी को संभाला और शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम का स्कोर 500 के पार पहुंचा दिया. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने सबसे ज्यादा 77 रनों की पारी खेली. उनके अलावा, जेक वेदराल्ड ने 72 रन, मार्नस लाबुशेन ने 65 रन और एलेक्स कैरी ने 63 रनों की पारी खेली.
---विज्ञापन---
वहीं, स्टीव स्मिथ ने 61 रन और कैमरून ग्रीन ने 45 रन बनाए. जबकि ट्रेविस हेड 33 रन और जोश इंग्लिश 23 रन ही बना सके. ऑस्ट्रेलिया के लगभग हर खिलाड़ी ने मिलकर पहली पारी में 511 रन बनाए और 177 रनों की बढ़त हासिल की. ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन कोई भी बल्लेबाज शतक लगाने में सफल रन नहीं रहा.
---विज्ञापन---
बिना किसी शतक के सर्वोच्च टीम टोटल
531 श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, चटगाँव 2024
524 भारत बनाम न्यूजीलैंड, कानपुर 1976
520 ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, पर्थ 2009
517 दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड 1998
511 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, ब्रिस्बेन 2025*
500 पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न 1981
कार्स और स्टोक्स ने चटकाए कुल 7 विकेट
इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में ब्रायडन कार्स और बेन स्टोक्स ने अच्छी गेंदबाजी की. कार्स सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं, स्टोक्स ने भी 3 विकेट झटके और बीच के ओवरों में दबाव बनाया. इनके अलावा, जोफ्रा आर्चर और गस एटकिंसन को 1-1 सफलता मिली. जबकि विल जैक्स ने 1 विकेट ले कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेटने में योगदान दिया.