Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है। जिसमें 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। अभी तक 4 टीमों का स्क्वाड सामने आ चुका है। टीम इंडिया की कमान एकबार फिर से सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं, लेकिन एशिया कप में सूर्यकुमार पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। चूंकि इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा तो रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज एशिया कप 2025 का हिस्सा नहीं हैं। पिछली बार टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। वहीं इस बार कौन होगा एशिया कप 2025 का विनर, उसको लेकर पूर्व दिग्गज ने भविष्यवाणी की है।
ये टीम बनेगी विनर!
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोनी स्पोर्ट्स पर एक कार्यक्रम के दौरान बातचीत करते हुए कहा "एशिया कप की भारतीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। जिस तरह की सोच लेकर सूर्यकुमार यादव मैदान पर उतरते हैं उससे टीम इंडिया एकबार फिर एशिया कप में दबदबा बनाते हुए दिख सकती है। टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार की आक्रामक मानसिकता काफी उपयुक्त है और अगर टीम भी इसी इरादे से खेली तो भारतीय टीम एकबार फिर से खिताब जीतेगी।"
---विज्ञापन---
इस दिन खेलेगी टीम इंडिया पहला मैच
टीम इंडिया एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम का पहला मुकाबला यूएई के साथ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। इसके बाद 14 सितंबर को इसी मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। टीम इंडिया को अपने शुरुआत 2 मैच दुबई में ही खेलने हैं, जिसके चलते 5 सितंबर से टीम इंडिया दुबई में अपना प्रैक्टिस सेशन शुरू करेगी।
---विज्ञापन---
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
ये भी पढ़ें:-पहली बार SA20 लीग के लिए 13 भारतीय प्लेयर्स के नाम आए सामने, मुंबई इंडियंस का पूर्व खिलाड़ी भी शामिल