TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Asia Cup में शतक और शून्य पर आउट होने वाला इकलौता खिलाड़ी कौन? इस बार नहीं टीम का हिस्सा

एशिया कप के इतिहास में विराट कोहली इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो शतक लगाने के साथ-साथ शून्य पर भी आउट हुए थे। हालांकि इस बार विराट कोहली एशिया कप नहीं खेलने वाले हैं।

Team India

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होगा। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी। भारतीय टीम का पहला मैच यूएई के साथ होगा। एशिया कप के इतिहास में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ऐसा भी रहा है, जिसने शतक भी लगाया और वो शून्य पर भी आउट हुआ था, लेकिन इस बार ये दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। आखिर कौन है ये स्टार भारतीय खिलाड़ी? चलिए हम आपको बताते हैं।

---विज्ञापन---

शतक और शून्य पर आउट होने वाला इकलौता खिलाड़ी

एशिया कप के इतिहास में शतक और शून्य पर आउट होने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली हैं। विराट कोहली के नाम ही एशिया कप में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है। साल 2022 में विराट कोहली ने ये कारनामा करके दिखाया था। कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में 61 गेंदों पर 122 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान कोहली ने 12 चौके और 6 छक्के लगाए थे।

---विज्ञापन---

इसके अलावा एशिया कप 2022 में ही विराट कोहली शून्य पर आउट हुए थे। कोहली श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान 4 गेंदों का सामना करते हुए बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। हालांकि इस बार विराट कोहली एशिया कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि कोहली टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

8 टीमें ले रही एशिया कप 2025 में हिस्सा

एशिया कप 2025 में इस बार 8 टीमें हिस्सा ले रही है। जिसमें टीम इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, यूएई, हॉन्ग कॉन्ग और ओमान की टीम शामिल है। इन 8 टीमों को 2 ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में टीम इंडिया, पाकिस्तान, ओमान और यूएई को रखा गया है। इसके अलावा ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग को रखा गया है। एशिया कप 2025 में इस बार 19 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:-हर्षित राणा समेत 3 खिलाड़ियों को मिली सजा, मैच में ये हरकत करना पड़ा भारी


Topics:

---विज्ञापन---