Asia Cup 2025 IND vs SL: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने 1 विकेट हासिल किया था. इस मैच में कुलदीप ने चरिथ असलांका को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. ये एक विकेट लेकर कुलदीप यादव ने एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में इतिहास रच दिया है. अब कुलदीप श्रीलंका के पूर्व दिग्गज लसिथ मलिंगा के करीब पहुंच गए हैं और पाकिस्तान के साथ होने वाले फाइनल में मैच में मलिंगा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ भी सकते हैं.
कुलदीप यादव ने रचा इतिहास
श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट चटकाया था. इसके साथ ही कुलदीप एशिया कप टी20 फॉर्मेट के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इस सीजन अभी तक गेंदबाजी करते हुए कुलदीप 6 मैचों में 13 विकेट चटका चुके हैं. इस लिस्ट में दूसरा नाम अमजद जावद का आता है जिनके नाम 12 विकेट दर्ज थे. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 11 विकेट हासिल किए थे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK Live Streaming: सोनी लिव नहीं यहां फ्री में देखें भारत-पाक फाइनल मैच, नहीं लगेगा पैसा
---विज्ञापन---
एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज
एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम रहा है. उन्होंने एशिया कप के वनडे और टी20 फॉर्मेट में मिलाकर 33 विकेट चटकाए थे. वहीं इस लिस्ट में कुलदीप यादव अब दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. कुलदीप यादव के नाम एशिया कप में अब 32 विकेट दर्ज हो गए हैं.
पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन
कुलदीप यादव की ये शानदार गेंदबाजी देखकर पाकिस्तान टीम की कहीं न कहीं टेंशन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. पाकिस्तान के खिलाफ इस एशिया कप 2025 में उन्होंने गेंदबाजी भी काफी अच्छी की है. पहले मैच में गेंदबाजी करते हुए कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा दूसरे मैच में 1 विकेट चटकाया था.
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: सुपर ओवर में भारत की जीत का हीरो, फाइनल में हो जाएगा बाहर? ये है बड़ी वजह