TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Asia Cup 2025: संजू सैमसन को नहीं मिली Playing 11 में जगह, पूर्व भारतीय कप्तान ने चुनी टीम

एशिया कप 2025 को लेकर अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को चुना है। जिससे उन्होंने संजू सैमसन को बाहर रखा है। उनकी जगह रहाणे ने जितेश शर्मा को शामिल किया है।

Team India

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करने वाली है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला यूएई के साथ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव एकबार फिर से कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे तो वहीं शुभमन गिल उपकप्तान हैं। अब बड़ा सवाल ये है कि एशिया कप को लेकर जो 15 सदस्यीय स्क्वाड सामने आया है उसमें से प्लेइंग इलेवन में किन 11 खिलाड़ियों को मौका मिलेगा? वहीं एशिया कप को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने प्लेइंग इलेवन चुनी है, जिससे उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को ही बाहर रखा है।

अजिंक्य रहाणे ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

हाल ही में अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है, जिसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की थी। वहीं अब रहाणे ने एशिया कप 2025 को लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को चुना है। रहाणे ने अपनी प्लेइंग इलेवन में सलामी जोड़ी के रूप में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को रखा है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा और चौथे नंबर कप्तान सूर्यकुमार यादव को रखा है। नंबर पर हार्दिक पांड्या को चुना है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन नहीं बल्कि जितेश शर्मा को शामिल किया है।

---विज्ञापन---

वहीं तेज गेंदबाजों के रूप में रहाणे ने जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को शामिल किया है। इसके अलावा स्पिन गेंदबाज के रूप में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को चुना है। वहीं रहाणे के हिसाब से हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती में से कोई एक खिलाड़ी ही प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर सकता है।

---विज्ञापन---

रहाणे द्वारा चुनी गई टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती/हर्षित राणा।

ये भी पढ़ें:-‘कप्तान और कोच के बीच रिश्ते…’ रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान


Topics:

---विज्ञापन---