Ashok Sharma: इन दिनों भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में भारत के कई स्टार खिलाड़ियों के अलावा युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. राजस्थान के तेज गेंदबाज अशोक शर्मा काफी सुर्खियों में हैं. वजह है उनकी तेज रफ्तार भरी गेंदबाजी. वह इस टूर्नामेंट में अपनी घातक गेंदबाजी से आग उगल रहे हैं. ऐसे में अब भारत को दूसरा उमरान मलिक मिल गया है.
कौन हैं अशोक शर्मा?
अशोक शर्मा 23 साल के हैं. वह पहली बार टी-20 में राजस्थान का प्रतिनिधित्व सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर रहे हैं. साल 2002 में जन्में अशोक आईपीएल 2022 में केकेआर का हिस्सा रह चुके हैं. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 55 लाख रुपये में खरीदा था, जबकि आईपीएल 2025 में वह राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे हैं. राजस्थान ने उन्हें 30 लाख रुपये में अपने दल का हिस्सा बनाया था. अब एक बार अशोक शर्मा सैयद मुश्ताक अली में अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से सभी की नजरों में आ चुके हैं.
---विज्ञापन---
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह 150.3 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से भी गेंद फेंक चुके हैं. इसके अलावा वह 148 KMPH की स्पीड से लगातार गेंदबाजी करते हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि भारत को दूसरा उमरान मलिक मिल गया है. इस सीजन वह सौराष्ट्र और उत्तराखंड के खिलाफ 4-4 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस साल ही उन्होंने राजस्थान के लिए रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली में डेब्यू किया है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: 100 बेबी! जब हार्दिक पांड्या ने पूरा किया विकेटों का शतक, तो चहक उठीं गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा
झटके सबसे ज्यादा विकेट
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में अशोक ने अब तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. वह इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम कर चुके हैं. अब तक खेले गए 9 मैच में उन्होंने 20 विकेट अपने नाम किए हैं. उनकी रफ्तार और घातक गेंदबाजी को देख ऐसा लग रहा है कि वह आईपीएल 2026 ऑक्शन में करोड़ों रुपये कमा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- U19 Asia Cup: भारतीय क्रिकेटर किशन कुमार सिंह ने बांधा पाकिस्तानी खिलाड़ी के जूते का फीता, वीडियो वायरल