Ashes 2025-26: एशेजी सीरीज के तीसरे टेस्ट में ट्रेविस हेड ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने बल्ले से धमाल मचाते हुए दूसरी पारी में शतक जड़ा दिया. इंग्लैंड गेंदबाजों को अकेले दम पर बैकफुट पर धकेलते हुए उन्होंने 146 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. पहले 2 टेस्ट मैच हार चुकी इंग्लैंड इस मैच में भी पिछड़ती हुई नजर आ रही है. हेड के लिए इस सीरीज में ये दूसरा शतक रहा. शतक पूरा करने के बाद उन्होंने खास अंदाज में सेलिब्रेट भी किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. इससे पहले पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की चौथी पारी में शतक जड़ते हुए उन्होंने मुकाबले को एकतरफा कर दिया था.
एडिलेड में जड़ा लगातार चौथा शतक
ट्रेविस हेड का बल्ला एडिलेड के मैदान पर जमकर गरजता हुआ अक्सर नजर आता है. इस मैदान पर खेले गए पिछले 4 मैचों में उनका ये चौथा शतक है. साल 2022 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 175 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद साल 2024 में उन्होंने इस मैदान पर 2 मुकाबले खेले और दोनों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. अब इस साल वो इस मैदान पर पहली बार खेलने उतरे तो उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शतक ठोक दिया.
---विज्ञापन---
खबर अपडेट हो रही है...
---विज्ञापन---