Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की मुसीबते बढ़ चुकी हैं। बीते कुछ दिनों से शाकिब खराब दौर से गुजर रहे हैं। सितंबर 2024 में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनकी गेंदबाजी एक्शन को अवैश बताते हुए बैन लगा दिया था। वहीं अब शाकिब को एक और बड़ा झटका लगा है। स्टार खिलाड़ी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है।
शाकिब के खिलाफ अरेस्ट वारंट हुआ जारी
ढाका की एक अदालत ने स्टार खिलाड़ी के ऊपर चेक बाउंस मामले में अरेस्ट वारंट जारी किया है। शाकिब के अलावा तीन अन्य लोगों के नाम भी अरेस्ट वारंट में शामिल हैं। ढाका के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जियादुर रहमान ने रविवार को यह आदेश जारी किया। 15 दिसंबर 2024 को शाकिब का नाम धोखाधड़ी मामले में सामने आया था। इसके बाद अदालत ने 18 दिसंबर को कोर्ट में सुनवाई के बाद 19 जनवरी को शाकिब को पेश होने का आदेश दिया। इस मामले में शाकिब की कंपनी अल हसन एग्रो फार्म लिमिटेड के प्रबंधक शाहगीर हुसैन, निदेशक इमदादुल हक और मलाइकर बेगम भी शामिल हैं।
चेक बाउंस के मामले में आईएफआईसी बैंक के रिलेशनशिप ऑफिसर शाहिबुर रहमान ने बैंक की ओर से मामला दर्ज कराया था। बैंक ऑफिसर के मुताबिक शाकिब और उनकी कंपनी को चेकों के जरिए 41.4 मिलियन टका यानी लगभग 3 करोड़ भारतीय रुपये चुकाने थे। लेकिन शाकिब ऐसा करने में नाकाम रहे।
बांग्लादेश में नहीं हैं शाकिब
शाकिब अल हसन बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति के बाद दुबई चले गए गए थे। उनके ऊपर मर्डर का आरोप भी है। शाकिब ने भारत के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2024 में खेला था। इस दौरान स्टार ऑलराउंडर ने संन्यास का ऐलान किया था। लेकिन शाकिब अपना आखिरी टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेलना चाहते थे। लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से बोर्ड ने उन्हें नहीं चुना।
शाकिब ने टी-20 विश्व कप 2024 के बाद टी-20 प्रारूप से संन्यास ले लिया था। अब वह चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि बोर्ड उन्हें मौका देता है या नहीं।
करियर पर एक नजर
बांग्लादेश के लिए शाकिब ने 71 टेस्ट मैच खेलते हुए 4609 रन बनाने के साथ 246 विकेट चटकाए हैं। वहीं 247 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 7570 रन बनाने के अलावा 317 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है। वहीं 129 टी-20I में स्टार खिलाड़ी ने 2551 रन बनाने के साथ-साथ 149 विकेट चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें: क्या हेड कोच गौतम गंभीर की हुई ‘अनदेखी’, इस खिलाड़ी को लेकर कप्तान रोहित संग दिखे मतभेद