IPL 2026 KKR: भारत में इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में भारत के कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. 29 दिसंबर को टूर्नामेंट का तीसरा राउंड खेला गया. जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में मुंबई और छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में मुंबई की ओर से केकेआर के स्टार बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूटी. उन्होंने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद छत्तीसगढ़ के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया.
केकेआर के स्टार खिलाड़ी ने ठोका अर्धशतक
हम यहां बात अंगकृष रघुवंशी की कर रहे हैं, जो आईपीएल 2026 में केकेआर का हिस्सा हैं. उन्हें फ्रेंचाइजी ने 3 करोड़ रुपये में अपने रिटेन किया था. अपनी घरेलू टीम मुंबई की ओर से खेलते हुए अंगकृष ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 66 गेंदों में 68 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके के अलावा 2 छक्के भी जड़े.
---विज्ञापन---
मुंबई ने पिछला मुकाबला उत्तराखंड के खिलाफ खेला था. इस मैच में अंगकृष रघुवंशी को फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी. उनकी हालत इतनी खराब थी कि रघुवंशी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. हालांकि अब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद रघुवंशी ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी से मुंबई को जीत दिलाई.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज का निधन, क्रिकेट जगत में पसरा मातम
मुंबई ने जीता मुकाबला
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ ने 38.1 ओवर में 142 रन बनाए थे. छत्तीसगढ़ को इस मैच में खराब शुरुआत मिली. सलामी बल्लेबाज अनुज तिवारी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, जबकि आशुतोष सिंह ने 11 गेंदों में 6 रन बनाए. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन अमनदीप खरे ने बनाए. उन्होंने 103 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 24 ओवर में 144/1 रन बनाकर मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया. रघुवंशी के अलावा सिद्धेश लाड ने भी मुंबई के लिए 48 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: रोके नहीं रुक रहे Rinku Singh, T20 वर्ल्ड कप से पहले धांसू फॉर्म जारी, ठोका एक और जोरदार अर्धशतक