Andre Russell: इन दिनों आबू धाबी में ILT20 लीग और बांग्लादेश में बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेली जा रही है। इन दोनों लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स का धाकड़ ऑलराउंडर खेल रहा है। वहीं, इस खिलाड़ी ने एक दिन के अंदर 2 देशों में 2 अलग-अलग मैच खेलने का बड़ा कारनामा किया है। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में इस धाकड़ खिलाड़ी की मांग काफी ज्यादा है।
आंद्रे रसेल ने 24 घंटें में 2 देशों के लिए खेले मैच
फ्रेंचाइजी क्रिकेट को अब फैंस द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। कई देश अपनी-अपनी टी20 लीग भी कराने लगी है। वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ी भी अलग-अलग देशों की फ्रेंचाजी लीग में खेलते हैं। उनमें से एक हैं वेस्टइंडीज के धाकड़ आंद्रे रसेल। आईपीएल में रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला करते हैं। बिग बैश लीग में भी रसेल को खेलते हुए देखा जाता है, लेकिन इन दिनों ये खिलाड़ी ILT20 लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग दोनों में खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले धाकड़ खिलाड़ी ने लिया संन्यास, इस दिन खेलेगा करियर का आखिरी मैच
वहीं, अब आंद्रे रसेल को महज 24 घंटें के भीतर इन दोनों लीग में खेलना पड़ा। पहले आंद्रे रसेल ने आबू धाबी में ILT20 लीग में मैच खेला, फिर उसके बाद ये खिलाड़ी लगभग 3500 किमी. की दूरी तय करके बांग्लादेश पहुंचा। जहां इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मुकाबला खेला। ILT20 लीग में रसेल नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं, जबकि बांग्लादेश में रसेल रंगपुर राइडर्स टीम के लिए खेलते हैं।