Lionel Messi 10 Crore Watch: फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल जब भारत के दौरे पर आए, तब उन्होंने आखिर में वंतारा भी विजिट किया. तब अनंत अंबानी ने उन्हें बेहर रेयर रिचर्ड मिले आरएम 003-वी2 टूरबिलन (Richard Mille RM 003-V2 Tourbillon) घड़ी गिफ्ट की. ये एक लिमिटेड एडिशन वॉच है, जिसकी कीमत 1.1 मिलियन यूएस डॉलर (तकरीबन 10 करोड़ रुपये) है. कहा जाता है कि दुनिया में इस घड़ी के महज 12 पीस मौजूद हैं. मुकेश अंबानी के बेटे खुद भी रिचर्ड मिल की सबसे एक्सक्लूसिव घड़ियों में से एक, पीस यूनिक आरएम 056 सैफायर टूरबिलन (Piece Unique RM 056 Sapphire Tourbillon) पहने हुए थे.
मेसी की घड़ी की डिटेल
इस घड़ी में आवर, मिनट, एक डुअल टाइम जोन इंडिकेटर, एक फंक्शन सेलेक्टर, पावर-रिजर्व और टॉर्क इंडिकेटर के साथ एक मैनुअल-वाइंडिंग टूरबिलन मूवमेंट है, साथ ही एक ब्लैक कार्बन केस, एक स्केलेटन डायल और एक टाइटेनियम बेसप्लेट भी है. इसमें कार्बन थिन प्लाई टेक्नोलॉजी से बना 38 मिलिमीटर का तीन-हिस्सों वाला केस है, ये एक ऐसा मटीरियल है जिसे शुरू में एयरोस्पेस और फॉर्मूला 1 रेसिंग के लिए डेवलप किया गया था.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमाराह हुए आगबबूला, गुस्से में छीनकर फेंका फैन का मोबाइल फोन, देखिए पूरा Video
---विज्ञापन---
RM 003 ने RM 002 के बाद अगला कदम बढ़ाया, जिसमें टूरबिलन मूवमेंट में दूसरा टाइम जोन जोड़ा गया. इसकी इनोवेटिव सैफायर डिस्क ने 3 बजे सफेद हिस्से पर ब्लैक आवर्स के अंकों को ब्राइट दिखाया. ये कॉन्सेप्ट बाद में रिचर्ड मिल के दूसरे मॉडल्स में भी आया, जिसमें 9 बजे एक पुशर के जरिए टाइम जोन को एडजस्ट किया जा सकता था.
यह भी पढ़ें- IPL 2026 Auction: मीना बाजार के भाव बिके ये ब्रांडेड क्रिकेटर्स, फ्रेंचाइजी ने 5 पलेयर्स को 'चिल्लर' देकर खरीदा
ग्रैविटी का नहीं पड़ता ज्यादा असर
इसके अलावा, टूरबिलन मूवमेंट को घड़ी की एक्युरेसी पर ग्रैविटी के इफेक्ट को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है. मैनुअल-वाइंडिंग मूवमेंट में मेनस्प्रिंग टेंशन को मॉनिटर करने के लिए 1 और 2 बजे के बीच एक टॉर्क इंडिकेटर और 10:30 बजे एक पावर-रिजर्व इंडिकेटर शामिल है जो 70 घंटे तक दिखाता है. कार के गियरबॉक्स की तरह, घड़ी के क्राउन में एक पुशर पहनने वाले को W (वाइंडिंग), N (न्यूट्रल) और H (हैंड-सेटिंग) मोड्स के बीच स्विच करने की फैसिलिटी देता है.