TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

गिल के नहीं GT के इस खिलाड़ी के दीवाने हुए अंबाती रायुडू, तारीफ में कह दी ये बड़ी बात

Sai Sudarshan: बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 8 मैचों में 417 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे जगह बना ली है और अंबाती रायडू भी उनके प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं।

Sai Sudarshan: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू भी उन लोगों में शामिल हैं जो आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन के शानदार खेल से काफी प्रभावित हैं। ईडन गार्डन्स में पिछली बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच जिताने वाली अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद गुजरात टाइटन्स के ओपनर साई सुदर्शन सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक 8 मैचों में 50 से ज्यादा की औसत से 417 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है। साई सुदर्शन ने दिखाया है कि वह लंबी पारी खेलने और शुरुआत में धीरे खेलने के बाद तेज रन बनाने की कला जानते हैं। हालात जैसे भी हों, तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने लगातार गैप में शॉट्स खेलने की अपनी क्षमता से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। आजकल टी20 क्रिकेट में पावरप्ले के दौरान तेजी से रन बनाने का ट्रेंड है, लेकिन साई सुदर्शन का शांत और स्थिर खेल का तरीका गुजरात टाइटन्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है। उनकी इस स्टाइल के अब अंबाती रायडू फैंस हो गए हैं.

रायडू ने तारीफ में कही ये बात

अंबाती रायडू ने जियोस्टार से बातचीत में कहा, "हमें साई सुदर्शन को बल्लेबाजी करते हुए देखकर बहुत खुशी होती है। वह एक क्लासिकल बल्लेबाज की तरह खेलता है और दिखाता है कि पारंपरिक तरीके से भी क्रिकेट खेला जा सकता है, गेंद की रफ्तार का सही इस्तेमाल करना, आंखों के सामने खेलना, शॉट्स को जमीन पर रखना और समझदारी से क्रिकेट खेलना।" उन्होंने आगे कहा, "जब आप स्मार्ट क्रिकेट खेलते हैं तो न सिर्फ रन बनते हैं, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ता है। जब डगआउट में ऐसा आत्मविश्वास होता है तो पूरी टीम पर इसका असर पड़ता है। सभी खिलाड़ी उसी लय में खेलते हैं और फैसले लेने की क्षमता और सोच भी बेहतर हो जाती है। इस सीजन में हम साई सुदर्शन के साथ यही सब देख रहे हैं।"

इस साल किया है दमदार प्रदर्शन

साई सुदर्शन का स्ट्राइक रेट 152.19 है, जो आईपीएल 2025 में टॉप चार रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे कम है। फिर भी वह अब तक आठ मैचों में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। टी20 क्रिकेट में इतनी नियमितता से रन बनाना काबिले तारीफ है।


Topics:

---विज्ञापन---