Aman Sehrawat Ban: पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज पदक विजेता भारतीय स्टार रेसलर अमन सेहरावत पर भारतीय कुश्ती महासंघ ने बैन लगा दिया है. अब ये रेसलर लंबे समय तक भारत के लिए कुश्ती नहीं खेल पाएगा. पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती के 57 किलोग्राम भार वर्ग में अमन सेहरावत भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं.
क्यों लगा पवन सेहरावत पर बैन?
दरअसल रेसलर अमन सेहरावत को अपनी निर्धारित वजन सीमा से ज्यादा पाया गया. सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में अमन अपनी निर्धारित वजन सीमा से नीचे नहीं आ सके, जिसके चलते उन पर भारतीय कुश्ती महासंघ ने ये बड़ी कार्रवाई की है. फिलहाल अमन सेहरावत की उम्र 22 साल है और उनका वजन 1.7 किलो ज्यादा पाया गया. इसलिए उनको कुश्ती खेलने के लिए योग्य नहीं पाया गया. बढ़े वजन के कारण भारतीय कुश्ती महासंघ ने अमन सेहरावत पर 1 साल का बैन लगाया है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-मैदान पर क्यों हुई पृथ्वी शॉ की लड़ाई? मुशीर खान के इन दो शब्दों से लगी मिर्ची! हुआ बड़ा खुलासा
---विज्ञापन---
भारतीय कुश्ती संघ ने अमन को भेजा पत्र
भारतीय कुश्ती महासंघ ने अमन सेहरावत को एक पत्र भेजकर इस बात की जानकारी दी है कि उन पर 1 साल का बैन लगाया गया है. 23 सितंबर 2025 को भारतीय कुश्ती संघ ने अमन को पत्र लिखकर जवाब मांगा था कि चैंपियनशिप के दौरान उनका वजन कैसे ज्यादा बढ़ गया?
जिसपर अमन ने 29 सितंबर को जवाब भी दिया था लेकिन उस पर सहमति नहीं बनी जिसके चलते उनको 1 साल के लिए बैन कर दिया गया है. अब अमन सेहरावत पर ये बैन 22 सितंबर 2026 तक रहेगा. इस दौरान वे किसी भी नेशनल या इंटरनेशनल कुश्ती में भाग नहीं ले पाएंगे.
भारतीय कुश्ती संघ ने बताया कि अनुशासन समिति ने अमन सेहरावत द्वारा दिए गए जवाब की समीक्षा की और मुख्य कोच-सहायक कोचिंग स्टाफ से भी स्पष्टीकरण लिया, लेकिन अनुशासन समिति को इसमें कमी लगी, जिसके बाद अमन पर बैन लगाया गया.
ये भी पढ़ें:-India vs West Indies 2nd Test: अरुण जेटली स्टेडियम में 5 सबसे बड़ी पारियां, 7 साल से ‘अमर’ है विराट कोहली का रिकॉर्ड