T20 World Cup 2024:टी20 विश्व कप 2024 का 9वां सीजन शुरू होने में अब कुछ ही दिन का समय बचा है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में इस बाद 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम ग्रुप ए में है। सभी ग्रुप में टीमें शेष 4 टीमों के साथ 1-1 मैच खेलेंगी। प्रत्येक ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में जगह पक्की करेंगी। साथ ही बची हुई 3 टीमों का सफर वहीं समाप्त हो जाएगा।
29 मई को होगा फाइनल
8 टीमों को फिर से 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। दोनों ग्रुप की टीमें बची हुई 3 टीमों से भिड़ेंगी। प्रत्येक ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में एंट्री लेंगी। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीम 29 मई को फाइनल में टकराएंगी। टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा।
9 मैदानों पर होंगे मुकाबले
टूर्नामेंट के सभी मुकाबले 9 मैदानों पर खेले जाएंगे। इनमें अमेरिका के 3 और वेस्टइंडीज के 6 ग्राउंड होंगे। लॉडरहिल, डलास के ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम और न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 16 मैच होंगे। साथ ही वेस्टइंडीज के 6 अलग-अलग स्टेडियम में 41 मुकाबले खेले जाएंगे। त्रिनिदाद और गुयाना में सेमीफाइनल मुकाबले होंगे।