Team India: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी. सीरीज को भारत ने 2-0 से अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करने के बाद शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया ने घरेलू सरजमीं पर भी तलहका मचाया. सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के अपने दावे को मजबूत कर लिया है. वहीं, अब वेस्टइंडीज के बाद भारतीय टीम किस देश के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी. ये सवाल फैंस को भी परेशान कर रहे हैं.
वेस्टइंडीज के बाद किस देश से सीरीज खेलेगी टीम इंडिया?
वेस्टइंडीज सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है, जहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज के अलावा 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद टीम इंडिया घरेलू सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट गुवाहटी में खेला जाना है. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- 2027 वर्ल्ड कप के लिए रोहित-विराट के सामने ये चुनौती, Gautam Gambhir ने दिया बड़ा बयान
---विज्ञापन---
कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 44 टेस्ट मैच खेले गए हैं. भारत ने 16 मैच जीते हैं, जबकि 18 मैच में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी है. 10 मैच ड्रॉ हुए हैं. वहीं, दोनों टीमें वनडे मैच में 94 बार आमने सामने हुई हैं. साउथ अफ्रीका ने 51 मैच जीते हैं, जबकि 40 मैच में भारत ने बाजी मारी है. 3 मुकाबले का नतीजा नहीं निकला है. वहीं भारत और साउथ अफ्रीका 31 टी-20 मैच में भिड़ी हैं. भारत ने 18 मैच जीते हैं, जबकि 12 टी-20 मैच में अफ्रीका ने बाजी मारी है.
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला करेंगे अगले चार महीने, ‘दांव’ पर करियर!
कड़ी सीरीज होने की उम्मीद
साउथ अफ्रीका फिलहाल पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. भारत के खिलाफ सीरीज होने से पहले साउथ अफ्रीका एशियाई सरजमीं पर अपनी तैयारी मुकम्मल कर लेगी. इस लिहाज से भारत और अफ्रीका के बीच कड़ी टक्कर होगी.