अफगानिस्तान ने रचा इतिहास
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत को पहली बार हराकर बड़ा कीर्तिमान कर दिया। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले शानदार बल्लेबाजी की और बाद में बेहतरीन गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया। अफगानिस्तान ने इस मैच में भारतीय गेंदबाजों के सामने पहाड़ जैसा रन बनाया, जबकि टीम के गेंदबाज भी भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ आग उगलते हुए नजर आए।ऐसा था मैच का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से सलामी जोड़ी जुबैद असकरी और सिद्दिकउल्लाह अटल ने पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी निभाई थी। असकरी ने 41 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली थी, इसके अलावा अटल ने 52 गेंदो में 83 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा करीम जन्नत ने 20 गेंदों में 41 रन बनाए। अफगानिस्तान ने पहले मैच में 20 ओवर में 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ये भी पढ़ें:- IPL 2025: Delhi Capitals की इस बात से नाखुश Rishabh Pant! क्या सच में छोड़ेंगे टीम का साथ?लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया A 186 रनों पर सिमट गई। भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 13 गेंदों में 19 रन बनाए। जबकि अभिषेक शर्मा ने भी निराश किया। शर्मा ने 5 गेंदों में 7 रन बनाए। वहीं तीसरे नंबर पर कप्तान तिलक वर्मा भी खासा कमाल नहीं कर सके। वर्मा ने 14 गेंदों में 16 रन बनाए थे। अंत में रमनदीप ने 34 गेंदों में 64 रन बनाकर टीम इंडिया की जीत की आस बरकरार रखी। लेकिन वे भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। अफगानिस्तान ने भारत को 20 रनों से पराजित कर दिया।