TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

अफगानिस्तान और मुंबई इंडियंस की आई आफत, चार महीने क्रिकेट से दूर रहेगा 18 साल का ‘जादूगर’

Allah Ghazanfar: चैम्पियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले अफगानिस्तान और मुंबई इंडियंस की मुसीबतें बढ़ गई हैं।

Mumbai Indians
Allah Ghazanfar, Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले हफ्ते से चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले अफगानिस्तान और मुंबई इंडियंस की मुसीबतें बढ़ गई हैं, जहां स्पिन गेंदबाज अल्लाह गजनफर चार महीने तक के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। इसकी वजह से यह युवा खिलाड़ी चैम्पियंस ट्रॉफी और बाद में आईपीएल 2025 में भी नहीं खेल पाएगा।

गजनफर की जगह नांग्याल खारोटी को मिली जगह

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को घोषणा की कि टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में गजनफर की जगह नांग्याल खारोटी को शामिल किया गया है।

गजनफर को हुआ है फ्रैक्चर

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अनुसार, गजनफर को सीरियस फ्रैक्चर हुआ है, जिसके लिए कम से कम चार महीने की रिकवरी की जरूरत होगी। उन्हें अफगानिस्तान के हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे के दौरान चोट लगी थी, और वे कम से कम चार महीने तक मैदान से बाहर रहेंगे और इस दौरान उनका इलाज किया जाएगा। यह भी पढ़ें: CT 2025: दुबई जाना था पक्का, लेकिन आखिरी समय पर हुआ ‘धोखा’, कप्तान रोहित ने अपने जोड़ीदार के साथ यह क्या किया!

गजनफर की चोट ने बढ़ाई मुंबई इंडियंस की टेंशन

गजनफर की चोट ना सिर्फ अफगानिस्तान बल्कि पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को भी चोट दे गई है, जहां वो इस सीजन से पूरी तरह बाहर हो गए हैं। उन्हें पिछले साल मेगा ऑक्शन में मुंबई की टीम ने 4.8 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने दल में शामिल किया था। गजनफर पिछले साल इमर्जिंग टीम टूर्नामेंट में श्रीलंका ए के खिलाफ फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे, जब उन्होंने दो विकेट चटकाकर अपनी टीम को पहली बार ट्रॉफी जीतने में मदद की थी। 18 साल के गजनफर पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सदस्य थे, जिसने खिताब अपने नाम किया था। उन्हें चोटिल मुजीब उर रहमान की जगह टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए एक भी मैच नहीं खेला। यह भी पढ़ें: CT 2025: वरुण को लाने के लिए यशस्वी की चढ़ा दी गई बलि, कहीं बड़ी चूक तो नहीं कर बैठे हैं सिलेक्टर्स    


Topics:

---विज्ञापन---