TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

SRH vs PBKS: अभिषेक शर्मा ने जेब से निकाली पर्ची, टीम को दिया स्पेशल मैसेज, शतक बनाकर ऐसे मनाया जश्न

Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शतक जमाकर खास अंदाज में जश्न मनाया।

Abhishek Sharma: पंजाब किंग्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने शानदार खेल दिखाया और 40 गेंदों में शतक पूरा कर हाहाकार मचा दिया। 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने शुरू से ही आक्रामक बल्लेबाजी की। हालांकि ट्रेविस हेड अर्धशतक बनाकर आउट हुए। लेकिन अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करना जारी रखा। शतक पूरा करने के बाद अभिषेक ने खास अंदाज में जश्न मनाया, जो अब चर्चा में आ चुका है।

अभिषेक शर्मा का आया तूफान

40 गेंदों में अभिषेक शर्मा ने शतक पूरा किया। लेकिन उनका शतक बनाने का जश्न वायरल हो गया। दरअसल शतक लगाने के बाद अभिषेक ने अपनी जेब से पर्ची निकाली और खास अंदाज में जश्न मनाया। अभिषेक की पर्ची पर लिखा था कि ये शतक ऑरेंज आर्मी के लिए है। खास बात ये रही कि मैदान पर मौजूद श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल ने भी अभिषेक से पर्ची मांगकर पढ़ा। इस पूरे मामले की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 141 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 14 चौके के अलावा 10 छक्के अपने नाम कर लिए। अभिषेक ने 256.36 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की। हालांकि 16.2 ओवर में अभिषेक को अर्शदीप सिंह ने चलता किया। आईपीएल इतिहास में अभिषेक सबसे तेज शतक जमाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए।

आईपीएल में सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज

क्रमांक खिलाड़ी गेंदों में शतक विपक्षी टीम स्थान/वर्ष
1 क्रिस गेल 30 गेंद पुणे वॉरियर्स इंडिया (PWI) बेंगलुरु, 2013
2 यूसुफ पठान 37 गेंद मुंबई इंडियंस (MI) ब्रेबोर्न, 2010
3 डेविड मिलर 38 गेंद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) मोहाली, 2013
=4 ट्रैविस हेड 39 गेंद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 2024
=4 प्रियांश आर्य 39 गेंद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 2025
6 अभिषेक शर्मा 40 गेंद पंजाब किंग्स (PBKS) 2025*
7 विल जैक्स 41 गेंद गुजरात टाइटंस (GT) 2024

 इंटरनेशनल आईपीएल और घरेलू टी-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

क्रमांक खिलाड़ी टी20 शतक स्थिति
1 विराट कोहली 9 सक्रिय
2 रोहित शर्मा 8 सक्रिय
3 अभिषेक शर्मा 7* सक्रिय (*निरंतर प्रदर्शन में)
4 केएल राहुल 6 सक्रिय
=5 रुतुराज गायकवाड़ 6 सक्रिय
=5 सूर्यकुमार यादव 6 सक्रिय
=5 संजू सैमसन 6 सक्रिय
=5 शुभमन गिल 6 सक्रिय
9 सुरेश रैना 4 रिटायर्ड
=10 तिलक वर्मा 4 सक्रिय
=10 ईशान किशन 4 सक्रिय
आईपीएल इतिहास में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर
क्रमांक खिलाड़ी स्कोर टीम विपक्षी टीम वर्ष
1 क्रिस गेल 175* रन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पुणे वॉरियर्स इंडिया (PWI) 2013
2 ब्रेंडन मैक्कुलम 158* रन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 2008
3 अभिषेक शर्मा 141 रन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पंजाब किंग्स (PBKS) 2025*
4 क्विंटन डिकॉक 140* रन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 2022
5 एबी डिविलियर्स 133* रन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) मुंबई इंडियंस (MI) 2015
 


Topics:

---विज्ञापन---