Abhishek Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज को टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में 4-1 से अपने नाम कर लिया। इस सीरीज में कई भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। वरुण चक्रवर्ती ने 14 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया। वहीं अभिषेक शर्मा ने इस मैच में 135 रनों की पारी खेली थी। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। अभिषेक प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम करने के बाद काफी खुश हुए। उनका बयान अब चर्चा में है।
अभिषेक शर्मा का बयान वायरल
मैच के बाद बात करते हुए अभिषेक ने कहा कि ये एक खास उपलब्धि है। देश के लिए खेलना, हमेशा एक शानदार एहसास होता है। जब मैं देखता हूं कि मेरा दिन है, तो मैं हमेशा पहली गेंद से ही आगे बढ़ने की कोशिश करता हूं और जिस तरह से कोच और कप्तान ने पहले दिन से ही मेरे साथ व्यवहार किया है। वे हमेशा से यही इरादा चाहते थे, उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है। मेरे मेंटर युवराज सिंह आज खुश होंगे। वह हमेशा चाहते थे कि मैं 15वें, 20वें ओवर तक बल्लेबाज़ी करूं, और मैंने इसे लागू करने की कोशिश की है।
बता दें कि युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी पर काफी सुधार किया है। अभिषेक उन्हें अपना मेंटर भी मानते हैं। कई मौके पर अभिषेक, युवराज सिंह की निगरानी में अभ्यास भी करते हैं।
अभिषेक शर्मा का तहलका
अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों में 135 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 7 चौके और 13 छक्के अपने नाम किए थे। वह टी-20 में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले रोहित शर्मा के बाद दूसरे खिलाड़ी बने। इसके अलावा उन्होंने टी-20 के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड बनाया। अभिषेक ने इस मैच में 13 छक्के लगाए थे।