WCL 2025: इंग्लैंड में इन दिनों वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग 2025 खेली जा रही है। 24 जुलाई को साउथ अफ्रीका चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंस के बीच मुकाबला खेला गया। साउथ अफ्रीका की ओर से हिस्सा लेते हुए एबी डिविलियर्स ने कमाल की बल्लेबाजी की और शतक जमा दिया। उनके ताबड़तोड़ शतक से इंग्लैंड चारों खाने चित हो गई। डिविलियर्स की बल्लेबाजी में पुरानी वाली धार दिखी। उन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से चर्चा बटोर ली है।
डिविलियर्स का बड़ा धमाका
एबी डिविलियर्स ने धमाकेदार अंदाज में 41 गेंदों में शतक पूरा किया। इसके बाद भी वह नहीं रुके और अंत तक नाबाद रहकर साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी। एबी डिविलियर्स ने 51 गेंदों का सामना किया। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 116 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 15 चौके के अलावा 7 छक्के भी जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 227.45 का रहा। उनके अलावा साउथ अफ्रीका की ओर से हाशिम अमला ने 25 गेंदों में 29 रन बनाए।
---विज्ञापन---
41 साल के एबी डिविलियर्स ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान लगभग चारों दिशा में शॉट खेला। उनकी बल्लेबाजी के आगे इंग्लैंड के गेंदबाज बेबस दिखे। इंग्लैंड का कोई भी गेंदबाज एबी डिविलियर्स को अपना शिकार नहीं बना सका। यही वजह रही कि डिविलियर्स ने इंग्लैंड को चारों खाने चित कर दिया।
---विज्ञापन---
अफ्रीका ने दर्ज की 10 विकेट से जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे। अफ्रीका की ओर से फिल मस्टर्ड ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 33 गेंदों में 39 रनों की धीमी पारी खेली थी। इसके अलावा समित पटेल ने 16 गेंदों में 24 रन बनाए। वहीं कप्तान इयान मोर्गन के बल्ले से 14 गेंदों में 20 रन निकले। इंग्लैंड की ओर से कोई भी बल्लेबाज धांसू पारी नहीं खेल पाया। 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड पर अमला और डिविलियर्स भारी पड़े। दोनों ने मिलकर अफ्रीका को 10 विकेट से जीत दिला दी।